टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दौरे का आखिरी और इकलौता टी20 मैच बुधवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टेस्ट और वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर चुकी टीम इंडिया का लक्ष्य अब टी20 मैच भी जीतकर दौरे को 9-0 से खत्म करने पर है.
कोलंबो में खेले जाने वाले इस टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं. क्योंकि इस समय शिखर धवन अपनी मां के बीमार होने की वजह से भारत वापस लौट आए हैं. जिसके बाद रोहित के साथ कोहली के पारी की शुरुआत करने की पूरी संभावना हैं.
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली टी20 मैच में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. इसकी शुरुआत हुई थी विराट कोहली के वनडे और टी20 कप्तान बनने के बाद.
विराट कोहली ने टी20 कप्तानी संभालने के बाद से ही इस फॉर्मेट में ओपनिंग का मोर्चा संभाल लिया है. विराट कोहली इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भी शिखर धवन के साथ ओपनिंग की थी.
वहीं आईपीएल की बात करें तो अपनी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए भी विराट कोहली नियमित रूप से ओपनिंग करते है. ऐसे में विराट कोहली का ये दाव टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.