scorecardresearch
 

30 वनडे शतक जड़कर कोहली ने की पोंटिंग की बराबरी, अब सिर्फ सचिन से ही पीछे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पांचवे और अंतिम वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 30वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. इसी के साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रिकी पोंटिंग के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में विराट कोहली ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा था. लेकिन विराट कोहली ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पांचवे वनडे में एक और शतक जड़ कर पोंटिंग की बराबरी कर डाली.

ऑस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिग ने 375 वनडे की 365 पारियों में 30 शतक लगाए हैं, वही अगर विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने पोंटिंग से लगभग आधी पारियों में ही 30 शतक जड़ने का कारनामा कर दिया.

Advertisement

अब वनडे में विराट कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49) के नाम है. विराट कोहली ने सिर्फ 194 वनडे की 186 पारियों में 30 शतक लगाए हैं. अगर इसी तरह विराट कोहली शतक लगाते रहे तो वे वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. सचिन तेंदुलकर - 49

2. विराट कोहली और रिकी पोंटिंग - 30

3. सनथ जयसूर्या - 28

विराट ने अपने वनडे करियर की 186वीं पारी में 30 वां शतक हासिल किया. इसके साथ ही विराट ने सबसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. देखिए ये आंकड़ा-

186 पारियों में विराट के 30 शतक

267 पारियों में सचिन के 30 शतक

349 पारियों में पोंटिंग के 30 शतक

186 पारियों में किसके कितने शतक

30 शतक विराट कोहली

16 शतक सचिन तेंदुलकर

15 शतक रिकी पोंटिंग

 

Advertisement
Advertisement