scorecardresearch
 

कोहली की कप्तानी में पंड्या और जाधव को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है: इरफान

इरफान पठान ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की जिन्होंने हार्दिक पंड्या की ऑल राउंड परफॉरमेंस पर भरोसा दिखाया.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और केदार जाधव
हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और केदार जाधव

Advertisement

एक टैलेंटेड क्रिकेटर अपने पूरे टैलेंट तभी दिखा सकता है जब उसे टीम मैनेजमेंट का पूर्ण समर्थन मिले इसलिए इरफान पठान ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा की जिन्होंने हार्दिक पंड्या की ऑल राउंड परफॉरमेंस पर भरोसा दिखाया.

पंड्या ने पिछले साल ही भारत के लिए खेलना शुरू किया है, उन्होंने भी उसी तरह से उम्मीदें जगा दी हैं जैसे करीब 14 साल पहले बड़ौदा के उनके सीनियर साथी इरफान पठान ने जगाई थी, जब उन्होंने दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था.

32 वर्षीय पठान ने कहा, ‘खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए देखना अच्छा है. कभी कभार आप हमेशा हैरान होते हो कि जिन खिलाड़ियों का इतना समर्थन नहीं किया गया और उनका करियर काफी लंबा रहा. ’’ पठान ने भारत के लिए 2012 में अंतिम मैच खेला था.'

Advertisement

पठान ने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी के ऊपर की ओर बढ़ने में कप्तान के समर्थन की बहुत अहम भूमिका होती है. इसमें सिर्फ हार्दिक का नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसमें केदार (जाधव) इतने वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहा था लेकिन उसे विराट की अगुवाई में ही समर्थन मिला.’

पठान ने कहा, ‘‘विराट सभी युवाओं का समर्थन कर रहा है, सिर्फ एक या दो नहीं. अगर आपको कप्तान और टीम मैनेजमेंट का समर्थन मिले तो खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करता है. रोहित शर्मा को लगातार माही भाई (धोनी) का समर्थन मिला और अब उसे देखिए. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है.’

Advertisement
Advertisement