scorecardresearch
 

युजवेंद्र चहल ने बताई मैक्सवेल की कमजोरी, सीरीज में 3 बार कर चुके हैं आउट

चहल ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में मैक्सवेल को आउट किया और यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार दो मैचों में स्टंप आउट हुआ है.

Advertisement
X
मैक्सवेल का विकेट लेते चहल
मैक्सवेल का विकेट लेते चहल

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कंगारू बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को आउट करने में देर नहीं लगाई है और हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में दिक्कत होती है. चहल ने अब तक खेले गए तीनों मैचों में मैक्सवेल को आउट किया. यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार दो मैचों में स्टंप आउट हुआ है.

चहल ने चौथे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैक्सवेल के लिए मेरी रणनीति स्टंप पर गेंदबाजी करने की नहीं होती है. ऐसा करने से नुकसान होगा. मैं उसके लिए ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करता हूं और मैं अपनी गति में बदलाव करता हूं. मैं जानता हूं कि अगर मैं दो- तीन गेंदें खाली डाल देता हूं, तो वह बाहर आकर लंबा शॉट खेलना चाहेगा. हालांकि बल्लेबाजों को झांसा देने के लिए आपकी लाइन और लेंथ अच्छी होनी चाहिए.’

Advertisement

कुलदीप यादव के साथ गेंदबाजी करने के बारे में चहल ने कहा कि वह इस चाइनामैन गेंदबाज को लंबे समय से जानते हैं और वे दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से कुलदीप को जानता हूं. हम एक दूसरे के साथ और खिलाफ खेले हैं. अगर मैं पहले गेंदबाजी करता हूं तो उसे बताता हूं कि पिच से कैसी मदद मिल रही है.

चहल ने कहा, ‘अगर वह पहले गेंदबाजी करता है, तो वह भी ऐसा करता है. हम एक दूसरे को बताते हैं कि किसी खास बल्लेबाज के लिए कैसे गेंदबाजी करनी है.’ ये दोनों एक दूसरे की सफलता का पूरा लुत्फ उठाते हैं. चहल ने कहा, ‘हमारा तालमेल अच्छा है. मैच से पहले हम विकेट को लेकर चर्चा करते हैं. हम यह भी चर्चा करते हैं कि किस बल्लेबाज को कैसी गेंद करनी चाहिए. हम हमेशा रणनीति के साथ उतरते हैं.

चहल ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के विकेट की प्रकृति पिछले दो साल में बदली है और इससे स्पिनरों को कुछ मदद मिलने लग गई है. उन्होंने कहा, ‘विकेट से अब स्पिनरों को अधिक टर्न मिलता है. यह थोड़ा धीमा है जैसा कि पहले नहीं था. बाउंड्री थोड़ी छोटी हैं लेकिन अगर विकेट से मदद मिलती है तो आप विकेट ले सकते हो.’

Advertisement
Advertisement