इतिहास गवाह है कि क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. इस देश ने एक से
एक बड़े क्रिकेट सूरमाओं को पैदा भी किया. हालांकि ये भी एक सच्चाई है
कि क्रिकेट के जनक देश इंग्लैंड ने आज तक
वर्ल्ड कप नहीं जीता है. लेकिन शायद इस बात का अफसोस मनाने से ज्यादा
इंग्लैंड आज इस बात का अफसोस मना रहा है कि वो पहली बार वर्ल्ड कप के पहले
राउंड से बाहर हो गया. बांग्लादेश से हार इंग्लैंड को सालों तक कुरेदती रहेगी. इंग्लैंड की हार पर सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली गई. इसमेें कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने भी हिस्सा लिया.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर चुटकी काटते हुए मलेशिया क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया
'हम आपसे कब खेल सकते हैं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड?'
When can we play @ECB_cricket?
— Malaysia
Cricket (@MalaysiaCricket) March 9, 2015
इस पर सिंगापुर क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया
'अगर आपको लग रहा है कि वो मुकाबले लायक हैं तो टीम भेज देजिए, हमारी अंडर-15 टीम को तुआंकु जा'फर ट्रॉफी से पहले अभ्यास की जरूरत है.'
@MalaysiaCricket @ECB_cricket If you find them competitive, send them across the straits, our U15 needs practice before
Tuanku Jaafar Trophy
— Singapore Cricket (@SingaporeCric) March
9, 2015
जापान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में जल्दी बाहर होने के कारण बचे समय का यही इस्तेमाल करने की सलाहस देते हुए इंग्लैंड को जापान दौरे पर आने की चुनौती दे दी.
'प्रिय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, शायद यह बढ़िया समय नहीं है लेकिन आपके पास काफी समय बचा है, क्यों ना आप वापस घर जाते हुए जापान के साथ एक मैच खेलते हुए जाएं #चुनौती'
इंग्लैंड की हार पर कुछ लोग ट्वीट कर रहे थे कि इंग्लिश क्रिकेट को केविन पीटरसन का शाप लगा है. खैर, इंग्लैंड के निर्वासित क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इस ट्वीट के जवाब में कहाDear @ECB_cricket, this might not be a great time, but as there's room in your schedule, fancy a game in Japan on the way home? #challenge
— Japan Cricket Assoc. (@CricketJapan) March 9, 2015
'प्रिय जापान क्रिकेट बोर्ड - कल मैं ऑस्ट्रेलिया जाते वक्त आपके साथ स्वयं अपने बल पर खेल सकता हूं क्या?'
Dear @CricketJapan - please can I play you by myself on
my way over to Aus tomorrow?
— Kevin Pietersen (@KP24) March 9,
2015
और जापान क्रिकेट बोर्ड ने केविन पीटरसन को चुनौती स्वीकार.
'चुनौती स्वीकार करने के लिए धन्यवाद केविन पीटरसन, विकेट तैयार कर रहे हैं.'
Thanks @KP24 for taking up the #challenge. Working on our
wicket; hosted teams inc: PNG, Samoa, HKCC & MCC in 2014. pic.twitter.com/dnJDMEx2mE
—
Japan Cricket Assoc. (@CricketJapan) March 10, 2015