अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाली पहली मास्टर्स चैंपियंस लीग के लिए दुनिया के 12 बड़े खिलाड़ियों के नामों की घोषणा हो चुकी है. इनमें छह खिलाड़ी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कप्तान रह चुके हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ और माइकल वॉन इस लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इसका हिस्सा होंगे.
लिस्ट में तीन पाकिस्तानी और दो भारतीय
लिस्ट में शामिल टॉप क्रिकेटर्स में तीन पाकिस्तान से, दो-दो खिलाड़ी भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका से जबकि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे से एक-एक खिलाड़ी को चुना गया है. पाकिस्तान से शोएब अख्तर के अलावा अब्दुल रज्जाक और अजहर महमूद को चुना गया है. जबकि इंग्लैंड से ग्रीम स्वान और माइकल वॉन शामिल हैं.
जिन 12 खिलाड़ियों को चुना गया है उन्हें छह टीमों बांटा जाएगा. यह छह टीमें सन साइन (राशियों के नाम) पर होंगी.
7 दिसंबर से पहले होगी खिलाड़ियों की नीलामी
MCL के सीईओ जारा शाह ने कहा, 'यह वाकई बेहद खुशी की बात है कि क्रिकेट के बड़े नाम लीग के पहले सेशन में खेलने उतरेंगे. सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 7 दिसंबर से पहले हो जाएगी.' लीग से जुड़ी फ्रेंचाइजी, टूर्नामेंट का स्ट्रक्चर, खिलाड़ियों की नीलामी और टिकट आदि की जानकारी MCL की वेबसाइट www.mcl2020.com पर भी उपलब्ध है.
ये हैं वो 12 खिलाड़ी
1. सौरव गांगुली (भारत)
2. वीरेंद्र सहवाग (भारत)
3. माइकल वॉन (इंग्लैंड)
4. ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
5.कुमार संगकारा (श्रीलंका)
6.महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
7. हीथ स्ट्रीक (जिंबाब्वे)
8. ग्रीम स्वान (इंग्लैंड)
9. अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान)
10. अजहर महमूद (पाकिस्तान)
11. स्कॉट स्टायरिस (न्यूजीलैंड)
12. शोएब अख्तर (पाकिस्तान)