मंगलवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग ने टीम इंडिया को डिनर पार्टी पर आमंत्रित किया था. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस शानदार मौके की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भारतीय राजनयिक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. कप्तान विराट कोहली से लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री तक सभी 'मैचिंग ड्रेस में देखे जा सकते हैं.
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
सब कुछ ठीक रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई है. इसकी वजह है- तस्वीर में विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की मौजूदगी. ट्विटर पर सवाल उठाए गए हैं कि इस आधिकारिक समारोह में अनुष्का टीम इंडिया का हिस्सा कैसे बन गईं, जबकि भारतीय दल में शामिल किसी भी सदस्य की पत्नी वहां नहीं थी.
एक ट्रोलर का कहना है कि तस्वीर में अनुष्का फ्रंट लाइन में हैं- ये तो ठीक है, लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे सबसे पीछे कैसे..?
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma
— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
एक यूजर ने लिखा है- बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक दौरे पर किसी खिलाड़ी को पत्नी के साथ जाने की इजाजत कैसे दे दी..?
Why @BCCI allows someones wife at official tour.... Please confirm Is your team mens are at work or on honeymoon
— Nishant (@NishNishantkr) August 7, 2018
इसी तरह के कई और ट्वीट किए गए हैं-
But why not anyone else wife is not there
Is it just because Anushka is a public figure in India?
— Dibyaratnam Samarlia (@jugalratnam) August 8, 2018
Difference between family photo and team photo. This is supposed to be a team event not family function.
— Bharath Aiyanna (@bharathaiyanna) August 7, 2018
. @AnushkaSharma please don’t be an #ItemGirl everywhere, at least where a whole nation loves cricket like anything. You just happens to be the wife of @imVkohli shouldn’t be the reason or privilege to be present on that frame. #shame #BCCI
— Vikky Mohanty (@vikkymohanty) August 7, 2018
why is anushka sharma there? she's not a part of team india. this isn't acceptable
— Kate and Kate's dirty sister (@FutbolML) August 7, 2018