scorecardresearch
 

Virat Kohli: जब कोहली ने सुनाई थी ये 'गुड न्यूज', Twitter पर मिले सबसे ज्यादा लाइक्स

इस साल की शुरुआत में अपनी पहली संतान का स्वागत करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी थी, जो कि 2021 का सबसे अधिक बार लाइक किया गया ट्वीट है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैट कमिंस के ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा रिट्वीट
  • कोहली के बेटी के जन्म वाले ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए दान की घोषणा संबंधी ट्वीट को  इस साल सबसे अधिक रिट्वीट किया गया, जबकि विराट कोहली की बेटी के जन्म की जानकारी देने वाले ट्वीट को भारत में सबसे अधिक लाइक्स मिले.

Advertisement

ट्विटर की 'ओनली ऑन ट्विटर': गोल्डन ट्वीट्स ऑफ 2021 रिपोर्ट के मुताबिक, हैशटैग कोविड-19, किसान प्रदर्शन, टीम इंडिया, टोक्यो 2020 आईपीएल2021, इंडिया बनाम इंग्लैंड, मास्टर (फिल्म), बिटकॉइन और परमिशन टू डांस (दक्षिण कोरिया बैंड बीटीएस का गीत) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया. 

इस रिपोर्ट में एक जनवरी से लेकर 15 नवंबर 2021 के बीच भारत में ट्विटर पर इस्तेमाल किए गए रिट्वीट और लाइक के विकल्प का विश्लेषण किया गया है. ट्विटर ने कहा, ' भारत के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद, दुनियाभर के लोग देश की मदद को सामने आए. इनमें से ही एक थे, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस, जिन्होंने कोविड-19 से निपटने के वास्ते भारत के लिए एक राशि दान की थी और ट्विटर पर बाकी लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी.

Advertisement

उनकी उदारता को देश के लोगों ने बहुत सराहा और वह भारत में 2021 का सबसे अधिक रिट्वीटेड ट्वीट बन गया'. रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्वीट को 15 नवंबर तक 1,14,000 बार रिट्वीट किया गया और साथ ही वह इस साल सबसे अधिक 21,900 बार कोट किए जाने वाला ट्वीट भी बना.

इस साल की शुरुआत में अपनी पहली संतान का स्वागत करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी थी, जो कि 2021 का सबसे अधिक 538,200 बार लाइक किया गया ट्वीट है. विराट कोहली के पिछले साल उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के गर्भवती होने की जानकारी देने वाले ट्वीट को भी 2020 में सबसे अधिक लाइक्स मिले थे.

खेल श्रेणी में, महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं देने वाले विराट कोहली के ट्वीट को सबसे अधिक 91,600 बार 'रिट्वीट' किया गयाच. 2021 में खेल श्रेणी में सबसे अधिक 529,500 'लाइक' पाने वाला ट्वीट भी यही था.
 

 

Advertisement
Advertisement