रविवार का दिन और भारत-पाक का हाइवोल्टेज मैच, बड़ा ही शानदार कॉम्बिनेशन था. इस मैच का क्रेज इतना ज्यादा था कि इसका असर सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा था. लोग ट्विटर पर भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में जारी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले को लेकर जबर्दस्त ट्वीट कर रहे थे. पढ़िए ऐसे ही कुछ दिलचस्प ट्वीट्स.
सहवाग ने ट्वीट किया फ़नी वीडियोDear Pakistanis, if you want to compete, spend more time in cricket camps and less time in terrorist camps.#INDvPAK #PakvInd#indiavspak
— Virender Sahwag (@virendersahwag) June 4, 2017
#indiavspak meanwhile in Porkistan 😂😂 pic.twitter.com/TTgZ4EX0B1
— Virender Sahwag (@virendersahwag) June 4, 2017
पाकिस्तान के संविधान के 43वें पेज पर 5वें अनुच्छेद में लिखा है...
— D.R.Choudhary (@dhannaramgodara) June 4, 2017
Boys played well but india won!!
😂😂
इन्हें कश्मीर चाहिए इस भाई ने तो पूरा पाकिस्तान पे कब्जा किया हुआ है जय श्री राम #indiavspak pic.twitter.com/cmZcbsicMx
— Gautam Dubey (@DIGITALPOINT06) June 4, 2017
चीन इसलिए पाकिस्तान का साथ देता है क्योंकि आज पाकिस्तान वाले Tv तोड़ेंगे तो चीन वालो के और tv तो बिकेंगे ही ना..😂#INDvPAK #indiavspak
— Aryan Sharma (@asaryan110) June 4, 2017
😀🤣 *बारिश का बहाना नहीं चलेगा*
— subhanshu (@Riskeyrajput786) June 4, 2017
मैदान गीला हो तो Football match कराओ,,
.
.
.
लेकिन पाकिस्तान बिना हारे नहीं जाना चाहिए!! 😂
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि
— Dev Gaurav Yadav (@devgauravyadav2) June 4, 2017
पाकिस्तान बोल रहा है...
हमें कश्मीर नहीं कोहली चाहिए...😂😂😂
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तान में टीवी और भारत में पटाखे फोड़ने की तैयारी शुरू हो चुकी है 😜😜😜😜 #indiavspak #IndVsPak #ct2017
— Abhishek Gautam (@Abhishek7487) June 4, 2017
हार्दिक पंड्या ने लास्ट ओवर में जो 3 छक्के मारे😂👊.
— Manoj (@Manoj50542750) June 4, 2017
.
.
.
अगर पाकिस्तान चाहे तो उसके खिलाफ UN जा सकता है ।🤣🤣🤣😁#ind#pak#
अब तो पाकिस्तान तब ही जीत सकता है जब वहाब रियाज ही पाकिस्तान के खिलाफ बोलिंग करे 🤣 #IndvsPak
— अजी हाँ (@AjiHaaan) June 4, 2017
उधर Pepsi वाले ये दुआ कर रहे हैं कि देशभक्तो को ये न दिखे कि पाकिस्तान की जर्सी पर Pepsi लिखी हुई हैं .. #INDvPAK 😁😁😁😁😁😁😁#bycott_pepsi
— Nitin Kumar (@nitinrocks4030) June 4, 2017
Jadeja.... Game jeetne k chakkar men izzat na bacha saka😂#INDvPAK#CT17 pic.twitter.com/WkNNWGeDG5
— MöH¥ #Im_Habibi⚔🇵🇰 (@Mohy_ud_dinL) June 4, 2017
😂😄😃
— harsh agarwal (@harshbansal2010) June 4, 2017
पाकिस्तान हार से बचने के लिये
"बरस बरस म्हारा इन्दर राजा" गा रहे हे.
😜😜😜@virendersehwag @sachin_rt @VVSLaxman281
धवन भाई नै धार काढनी थी...
— Aman deep jayani (@deep_jayani) June 4, 2017
जदै आऊट हो गया
नहीं तो पाकिस्तान की खाल तारै रै 😂 pic.twitter.com/Unu7CNfuRH
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में माइक्रोचिप लगे बैट का इस्तेमाल किया गया है,
— THE JOKER 🐯 (@i_being_JOKER) June 4, 2017
कल पाकिस्तान प्रेमी मैच हारने के बाद ये न कह दे कि इसे हैक किया है😀😂
अब ये अफ़वाह कौन फैला रहा है कि भारत-पाक मैच के अम्पायर *कुमार धर्मसेना*
— जोधपुरी RAVAN (RDX) (@HIMA83659316) June 4, 2017
*बाहुबली* की *देवसेना* के ताऊ जी के लड़के हैं
* in dressing room *
— ઠાકુર {ફકીરા } (@TheDesiBullet) June 4, 2017
आमिर- क्या हुआ भाईजान
वहाब - क्या बताऊँ छोटे कोहली बल्ले में रोटी लगा के आया था फिसलनी जुबान थी और पैर फिसल गया😖
पाकिस्तान की मुसीबत बहुत बड़ी है क्योंकि एक तो इतना बड़ा स्कोर, उस पे आलम ये की आशीष नेहरा और इशांत शर्मा भी नहीं है भारतीय टीम मे #indvpak
— Major neetul gogoi (@majornetulgogoi) June 4, 2017
#INDvPAK पाकिस्तान की 'हार्दिक' कुटाई पर ढेर सारी शुभ कामनाएं 😀😏 #INDvPAK
— TUSHAR 🇮🇳 (@Tushar71541321) June 4, 2017
इंशाल्लाह ! अगर सबकुछ ठीक रहा तो आज पाकिस्तान सबसे ज्यादा टीवी एक दिन में तोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है 😂
— Abhi bagdi (@abhishekbagdi) June 4, 2017
#अफरीदी
परेशान है पाकिस्तान की हर बीवी ....
— Sarim Khursheed (@sarimkhursheed) June 4, 2017
के आज शौहर तोड़ देगे टीवी ..😂😉#INDvPAK
😝😝😝
भारत की पारी देखते हुए, पाकिस्तान में बढ़ी सुरक्षा, माँ बापों ने टीवीयों को किया सुरक्षा के हवाले। pic.twitter.com/iPH6iPV399
— Ayush Pandey (@ayushpandey098) June 4, 2017
पंड्या जी ने खेला पाकिस्तान के साथ डांडिया।
— VIVEK SRIVASTAV (@vivekbttbholu) June 4, 2017
धो डाला।
Ha ha ha...😂😂😂
कोहली और युवराज क्या कम थे... जो पांड्या ने भी पीटना शुरू कर दिया... या अल्लाह हमें कश्मीर नही चाहिये... सौं: से पाकिस्तान टीम #indiavspak pic.twitter.com/zZcSAFOjST
— Ashish Dubey (@ashishdubey_07) June 4, 2017
पाकिस्तान की 'हार्दिक' कुटाई पर ढेर सारी शुभ कामनाएं 😀😏 #INDvPAK
— Arnab Goswami (@RealArnabG) June 4, 2017
सर्जिकल स्ट्राइक जारी है, पाकिस्तान के कुछ जवान पैर तुड़वा कर पीछे की तरफ़ भाग खड़े हुए 😂😂
— bobby mishra (@bobby5070) June 4, 2017
यह पाकिस्तान वालों का पहला ही मैच फ़ाइनल पड़वा दिया 😂😂
— azam khan (@azamk59) June 4, 2017
यहां हारे तो कहीं के रहोगे नही 😁#Yuvi 😍#IndVsPak —... https://t.co/7FVWcEWljR
#INDvPAK चलो हारने के बाद अब पाकिस्तान टीम के पास बहाना तो रहेगा कि हमारे दो गेंदबाज घायल हो गए वर्ना हम ही जीतते । 😂😂
— @nu😂#😀V (@Kumar2868Kumar) June 4, 2017
पाकिस्तान टीम लेकर आये है या अस्पताल से मरीज जो एक एक करके वापिस जा रहे है।
— Farrago Lal (@BloodyKamina) June 4, 2017
#INDvPAK again awesome commentry by @virendersehwag
— Tubelight (@beingvijay7) June 4, 2017
गरजते हुए बादल और गरजते हुए @YUVSTRONG12 को रोक पाना।
पाकिस्तान के लिए मुश्किल है।।
फिर कैच ड्रॉप. पाकिस्तान वालों को कुछ नहीं तो अमेरिकन ग्रांट समझकर ही बॉल पकड़ लेनी चाहिए. #INDvPAK
— The Lallantop (@TheLallantop) June 4, 2017
पाकिस्तान में चारो और ये #गाना बजे जा रहा है
— Pawan panwar (@Msdianpawan) June 4, 2017
.
.#बरस #बरस #म्हारा #इंदर #राजा
😝😝#IndVsPak #CT17 @BCCI @virendersehwag @boxervijender
#INDvPAK #पाकिस्तान का बेस्ट बॉलर तो ऐसे पसर गया मार के डर से 😂😂😂
— हाँजी #HTL (@_haanji) June 4, 2017
👇👇 pic.twitter.com/5ErzxW68mL
आज पाकिस्तान में बच्चे बहुत खुश होंगे की कल अब्बू नया टीवी लाएंगे।#INDvPAK #indiavspak #iccchampionstrophy2017
— Aniket Vaishy (@AniketVaishy) June 4, 2017
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बॉल के ऊपर रोटी की फोटो चिपका कर रखनी चाहिए !#INDvPAK https://t.co/gg4Dk5uMAw
— Kumar Amritansh (@Banarasi_Hindu) June 4, 2017
इस बार पूरी तैयारी कर रखी है पाकिस्तान ने #INDvPAK pic.twitter.com/yho1LmaAHQ
— yash jain (@yg199692880) June 4, 2017
जम्मू-कश्मीर के हालात देखने के बाद अब जाकर समझ में आया,
— Aahîr Süresh Bãghl (@AahirSuru) June 4, 2017
.
भारत में बल्लेबाज
और
पाकिस्तान में गेंदबाज क्यू पैदा होते है...
🙄😳😜😝🤣😂
पाकिस्तान के खिलाड़ी पिच ढाक्ने की मशीन देख कर काफी खुश है
— भोली पंजाबन (@Nkbniks83752340) June 4, 2017
पाकिस्तान मैं आज भी पन्नी से ढकते है😂😂🤣🤣🤣😂😂😂
मार कोहली मार!!!!
— MANOJ NIGAM(बाहुबली) (@IntolerantMano2) June 4, 2017
यही है वो लोग जो तेरी अनुष्का को pk में पाकिस्तान ले गए थे।😂😂#INDvPAK
संडे को छुट्टी घोषित करने वाला महापुरूष अगर आज जिंदा होता तो लोग उसे चूम-चूम कर मार देते... ;)#इंडिया_पाकिस्तान
— भोली पंजाबन (@Nkbniks83752340) June 4, 2017
उधर पाकिस्तान में इसी बात से ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी कि कम से कम टॉस तो जीते!#IndVsPak
— sunil surti (@sunil2surti) June 4, 2017
आज बादल इंडिया-पाकिस्तान को लड़ाकर मजा ले रहे हैं, ये हरकत तो अमेरिका वाली हुई।
— नीलेश मिश्र (@imNileshM) June 4, 2017
अब साला ये कौन बोला कि पाकिस्तान घर जैसा महसूस करें इसलिए मैच से पहले आंतकवादी हमला किया गया।😂 #INDvPAK 🤔@sambitswaraj @sudhirchaudhary
— Manish Arora (@ManishA90066387) June 4, 2017
जल्दी ही पाकिस्तान के घरों पे लिखा मिलेगा...
— Reetesh Maheshwari (@Reetesh777) June 4, 2017
पाकिस्तानी बॉलर मिलें हर बुधवार...
पुरानी मंडी के पीछे..
पेलूआ चौराहा!!
😂😂#INDvPAK
पाकिस्तान aaj देखेगा...
— Sheikh Mohsin Ali (@SheikhMohsinA) June 4, 2017
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 भारत का तेवर जब उसको धोयेगा *अनुष्का* के 5 जेठ और 5 देवर.
😉😉😉😉😉
पाकिस्तान के संविधान के 43वें पेज पर 5वें अनुच्छेद में लिखा है...
— सरफिरा बन्ना (@Surendera129) June 4, 2017
Inshaallah Boys played well but india won!!
😂😂#INDvPAK
भारत पाकिस्तान मैच
— Virat Kohli (@StarKohli) June 4, 2017
पहला ओवर मैडन क्यूँ गया?
रोहित शर्मा कन्फर्म कर रहा था की वो गेंद ही फैंक रहे हैं ,
पत्थर या बम तो नही.@virendersehwag
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, टीम कम रिक्शा चालक की यूनियन ज्यादा लग रही हैं।😂👌 #INDvPAK #IndiavPakistan
— खुराफाती दीदी (@PreciousBaatein) June 4, 2017
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल,
— Heer Barot (@Heerbarot00) June 4, 2017
ये प्यास पाकिस्तान के हारने से बुझेगी तेरे बरसने से नही !! 😂😂😂😂😂😂 #INDvPAK
5 जून को सुबह पाकिस्तान की गली गली में एक ही आवाज़ सुनाई देगी -
— Devendra Rathore (@devenrathore72) May 24, 2017
कबाड़ी वालेइया
टूटे टी वी वाला, टूटे रिमोट दे दो#indiavspakistan