scorecardresearch
 

Covid 19 in Cricket: बांग्लादेश की दो महिला खिलाड़ियों को हुआ Omicron, जिम्बाब्वे से आई थीं वापस

दो बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी कोविड-19 के 'Omicron' वैरिएंट से पॉजिटिव पाई गई हैं. टीम बांग्लादेश जिम्बाब्वे से एक हफ्ते पहले ही वापसी आई है. इस वैरिएंट का कहर दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों में काफी देखा जा रहा है.

Advertisement
X
Bangladesh Women's Cricket Team (Twitter)
Bangladesh Women's Cricket Team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश की 2 महिला खिलाड़ी कोविड-19 (Omicron) पॉजिटिव
  • जिम्बाब्वे से दस दिन पहले वापस आई थी महिला टीम

दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुए कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' धीरे - धीरे खेल में भी अपने पैर पसार रहा है. दो बांग्लादेशी महिला खिलाड़ी कोविड-19 के 'Omicron' वैरिएंट से पॉजिटिव पाई गई हैं. बांग्लादेश टीम जिम्बाब्वे से दस दिन पहले ही वापसी आई है. इस वैरिएंट का कहर दक्षिण अफ्रीका और आस-पास के देशों में काफी देखा जा रहा है. अफ्रीका महाद्वीप पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 

Advertisement

इसके पहले जिम्बाब्वे में खेला जाने वाले 2022 महिला विश्व कप क्वालिफायर्स को भी कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' के चलते रद्द करना पड़ा था. बांग्लादेश की टीम भी इसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गई थी. बांग्लादेश स्वास्थ्य और महिला कल्याण मंत्री जाहिदा मलिक ने मीडिया को यह जानकारी दी.

जाहिदा मलिक ने साथ ही यह भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है और दोनों को मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है. साथ ही दोनों खिलाड़ियों के संपर्क में आए लोगौं को भी खोजा जा रहा है. 

बांग्लादेश की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ' खिलाड़ियों को पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा और हम पूरे प्रोटोकॉल के साथ हम दो हफ्ते तक उनको निगरानी में रखेंगे और उनको पूरी तरह फिट होने पर ही आइसोलेशन से बाहर किया जाएगा... हम उन सभी लोगों के टेस्ट करेंगे जो इन खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे'.

Advertisement

बांग्लादेश वापस आने के बाद 1 दिसंबर से टीम को आइसोलेट कर दिया गया था, जिसके बाद उनके लगातार टेस्ट होते रहे. 6 दिसंबर को दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी. इसके पहले खिलाडियों को 5 दिन के आइसोलेशन के बाद छूट दे दी गई थी लेकिन अब नए वैरिएंट 'Omicron' के चलते खिलाड़ियों को 14 दिनों का Quarantine में रहना होगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement