AUS vs PAK Semifinal, U19 World Cup 2024: इस समय साउथ अफ्रीका की मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. इसके पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार (8 फरवरी) को खेला गया.
इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमें आमने-सामने रहीं. मैच में कंगारू टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली है. मैच में टॉस हारकर पाकिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बेहद खराब शुरुआत की और पूरी टीम 48.5 ओवर में 179 रनों पर ही सिमट गई थी.
मैच के दौरान उदय का वीडियो वायरल
इसी पारी के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने बेहद खराब शॉट खेले और अपने विकेट गंवाए. इसी दौरान स्टेडियम में मैच देख रहे भारतीय कप्तान उदय सहारन का एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वाकया पाकिस्तानी पारी के दौरान 19वें ओवर में हुआ.
पाकिस्तान टीम ने 53 रनों पर चौथा विकेट गंवाया था. यह विकेट अहमद हसन का था. वो स्पिनर राफ मैकमिलन के ओवर की तीसरी बॉल पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में LBW आउट हुए थे. अहमद ने 17 गेंदों पर 4 रन बनाए थे. इसी दौरान बाउंड्री लाइन के बाहर उदय सहारन अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े हुए थे.
पाकिस्तानी प्लेयर के शॉट से नाखुश दिखे उदय
सहारन पाकिस्तानी बल्लेबाज के शॉट पर खुश नजर नहीं आए और उनके खराब शॉट सेलेक्शन को लेकर अपने साथी खिलाड़ी से बात करते नजर आए. यह सब कैमरामैन ने कैद कर लिया, जिसे ICC ने खुद शेयर किया है. अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने जीता सेमीफाइनल
मैच में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब दिखी. उन्होंने 79 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद अजान अवैस (52) और अराफात मिन्हास (52) ने फिफ्टी जड़कर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 48.5 ओवरों में ऑलआउट होने तक 179 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्ट्रेकर ने 9.5 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए.
180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट गंवाकर 181 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह कंगारू टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन ने सबसे ज्यादा 50 और ओलिवेर पीक ने 49 रनों की पारी खेली. जबकि पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. स्पिनर अराफत मिनहास को 2 विकेट मिले.