scorecardresearch
 

IND vs WI: सीनियर्स को देखने पहुंचे जूनियर, U-19 वर्ल्डकप चैम्पियन टीम ने किया टीम इंडिया को चीयर

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. मैच के देखने के लिए अंडर-19 भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे...

Advertisement
X
U19 Team India in Ahmedabad (Twitter/BCCI)
U19 Team India in Ahmedabad (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच
  • अंडर-19 टीम भी मैच देखने अहमदाबाद पहुंची

India vs West Indies ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज कोरोना के कारण खाली स्टेडियम में खेली जा रही है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे में एक खास नजारा देखने को मिला. इस मैच के देखने के लिए अंडर-19 भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मौजूद रहे. सभी ने भारतीय टीम को चीयर किया.

Advertisement

यश धुल की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता है. उन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम को चीयर भी किया.

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

स्टेडियम में बैठे अंडर-19 खिलाड़ियों की फोटो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर की. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- हमारी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम अहमदाबाद स्टेडियम में बैठी हुई. बीसीसीआई ने अपनी पोस्ट में हैशटैग के साथ BoysInBlue भी लिखा. बाद में वीडियो भी शेयर किया गया.

... राज बावा रहे फाइनल के हीरो

फरवरी में ही 5 तारीख को एंटीगा में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. यश धुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था. मैच के हीरो राज अंगद बावा रहे थे, जिन्होंने फाइनल में 5 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में भी उन्होंने 35 रनों की अहम पारी खेली थी. इस प्रदर्शन के चलते राज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.

Advertisement

वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी टीम 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. उसने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच में शिकस्त नहीं झेली. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल समेत 6 मैच खेले और सभी में शानदार जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है.

 

Advertisement
Advertisement