scorecardresearch
 

इस टी-20 लीग में जानबूझकर आउट हुए बल्लेबाज, ICC ने दिए जांच के आदेश

दुबई स्टार्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए इस मैच में दुबई स्टार्स के बल्लेबाज जानबूझकर रन आउट और स्टंप होकर पवेलियन लौट रहे थे.

Advertisement
X
यूएई टी-20 लीग
यूएई टी-20 लीग

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएई की एक प्राइवेट टी-20 लीग में संदिग्ध गतिविधियों के चलते जांच के आदेश दिए हैं. यूएई में अजमान टी-20 लीग के दौरान एक टीम के बल्लेबाजों का संदिग्ध तरीके से आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इस घटना के बाद आईसीसी ने इस लीग के मैच की जांच करने का फैसला किया है. 24 जनवरी को दुबई स्टार्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए इस मैच में दुबई स्टार्स के बल्लेबाज जानबूझकर रन आउट और स्टंप होकर पवेलियन लौट रहे थे.

आपको बता दें कि इस प्राइवेट टूर्नामेंट को यूएई क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी से कोई मान्यता नहीं मिली थी. आईसीसी के एंटी करंप्शन यूनिट को इस लीग में स्पॉट फिक्सिंग होने का शक है. इसके बाद अजमान ओवल क्रिकेट ग्राउंड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

वनडे में भी भारत का बुरा हाल, अफ्रीका में 25 साल से नहीं जीते सीरीज

आईसीसी की एंटी करंप्शन यूनिट के मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, 'यूएई में खेली गई अजमान टी-20 लीग के मैच में संदिग्ध गतिविधियों के चलते जांच की जा रही है.'

Advertisement
Advertisement