पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल एवं उनका परिवार इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. दरअसल उमर के पिता मोहम्मद अकमल सिद्दीकी बीमार हैं और फिलहाल पाकिस्तान के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. 32 साल के उमर अकमल ने 27 जून (सोमवार) को ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.
उमर अकमल ने अपने पिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे अब्बू के लिए प्रार्थना करें, वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हम काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं.'
उमर अकमल की फैमिली का क्रिकेट से खास लगाव रहा है. उमर के अलावा उनके दो भाइयों कामरान अकमल और अदनान अकमल भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साथ ही उमर अकमल के चचेरे भाई बाबर आजम सभी प्रारूपों में पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे हैं. उमर अकमल ने अगस्त 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया. उसी साल उमर ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट प्रारूप में भी पदार्पण किया.
उमर अकमल का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
32 साल के उमर अकमल ने 121 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34.34 की औसत से 3194 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक और दो शतक शामिल रहे. अकमल ने 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26.00 की औसत से 1690 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो उमर ने 16 मैचों में 35.82 की औसत से 1003 रन बनाए हैं. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उमर अकमल के नाम पर छह अर्धशतक और एक शतक दर्ज हैं.
फिलहाल टीम से चल रहे बाहर
उमर अकमल 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. उमर अकमल घरेलू क्रिकेट पर ध्यान लगा रहे हैं जहां उन्होंने और अपनी टीम के लिए कई मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज उमर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.