अठारह महीने का प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने उनका निलंबन घटाकर 12 महीने कर दिया. उमर अकमल अक्टूबर 2019 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरे थे. उमर को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण पिछले साल 20 फरवरी से सभी क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित कर दिया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उमर पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया था. पिछले साल ही जुलाई में उमर अकमल के बैन को तीन साल से घटाकर 18 महीने का कर दिया गया था.
पीसीबी एंटी-करप्शन कोड द्वारा निर्धारित पुनर्वास कार्यक्रम को पूरा करने के बाद अकमल एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने योग्य हो जाएंगे. हालांकि अकमल को इसके लिए फाइन भी भरना होगा. उन्हें 42 लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपये जुर्माने के तौर पर देना होगा. पीसीबी ने इससे संबंधित एक बयान जारी किया है.
पीसीबी ने अपने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करें और कोई भी सटोरिया उनसे संपर्क करने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों को दें. उमर अकमल ने जुलाई 2020 को कहा था कि वह अपने प्रतिबंध को कम करने के लिए एक बार फिर अपील करेंगे.
अकमल का मानना है कि अतीत में भी कई क्रिकेटर रह चुके हैं, जिन्होंने ऐसा अपराध किया. लेकिन किसी को भी इतनी कड़ी सजा नहीं मिली थी. उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 121 वनडे तथा 84 टी-20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
30 साल के उमर एक बार फिर पाकिस्तान की जर्सी पहनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. उन्हें लगता है कि आने वाले समय में टीम में जगह मिल जाएगी.