टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है और वनडे सीरीज़ खेल रही है. पहले वनडे में भारत की जीत हुई और इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया. कई प्लेयर ऐसे हैं, जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्हीं में से एक उमेश यादव हैं जो इस वक्त काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
मिडिलसेक्स क्रिकेट के साथ पहली बार करार करने वाले उमेश यादव ने पहले बॉलिंग से और अब बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया है. मिडिलसेक्स की टीम इस वक्त वॉर्केस्टरशायर के खिलाफ मुकाबला खेल रही है.
मैच की दूसरी पारी में उमेश यादव ने 10वें नंबर पर आकर ताबड़तोड़ 44 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 41 बॉल खेलीं, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उमेश यादव का स्ट्राइक रेट इस दौरान 100 से ऊपर का रहा.
Hello @y_umesh 😍#OneMiddlesex pic.twitter.com/ewQDM6x8rs
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) July 13, 2022
34 साल के उमेश यादव की पारी के दमपर मिडिलसेक्स को अंत में फायदा हुआ और स्कोर 240 तक पहुंच पाया. बल्लेबाजी से पहले बॉलिंग में भी उमेश यादव का जलवा दिखा था और उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए अपना पहला विकेट लिया था.
उमेश यादव ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट खेला था. वह इंग्लैंड के खिलाफ हुए एजबेस्टन टेस्ट के स्कवॉड में भी शामिल थे, हालांकि उन्हें प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला था.
उमेश यादव के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 52 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 158 विकेट हैं. जबकि 75 वनडे मैच में 106 विकेट उनके नाम हैं. 7 टी-20 मैच में उमेश यादव ने 9 विकेट लिए हैं.