विराट कोहली चोट के चलते धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो गए है, जबकि कुलदीप यादव को पदार्पण का मौका मिला है. भारतीय टीम की कमान कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे निभा रहे है.
मैच के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर करुण नायर ने एक आसान सा कैच टपका दिया, मैच की पहली ही गेंद पर वार्नर का यह कैच काफी महंगा साबित हो सकता है. लेकिन अगले ही ओवर में टीम इंडिया के दूसरे तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने अच्छी फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ को एक बेहतरीन गेंद की मदद से वापस पवेलियन भेजा.
भारत के पहले टेस्ट चाइनमैन बने कुलदीप, कंगारुओं को छकाने के लिए तैयार
गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़ा और रेनशॉ के ऑफ स्टंप पर अन्दर आकर लगा. इस गेंद का लाजवाब फॉर्म में चल रहे रेंशो के पास कोई जवाब नहीं था.
भारतीय टीम को पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई और टॉस हारने के बाद अजिंक्य रहाणे यही उम्मीद कर रहे होंगे, कि उनके गेंदबाज़ उन्हें मैच में वापसी दिला सके.