scorecardresearch
 

कहानी उस अंपायर की जिसने नहीं दी वाइड और बनी व‍िराट कोहली की सेंचुरी... क्या सच में 'बेईमानी' हुई? जानें नियम

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में क्रिकेट अम्पायर रिचर्ड केटलबरो ने विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान एक मौके पर गेंद को कथ‍ित तौर पर वाइड (WIDE) नहीं दिया. अब इसी मसले पूरे पूरे क्रिकेट जगत में हल्ला मचा हुआ है. कई फैन्स का मानना है रिचर्ड ने ठीक नहीं किया. कौन हैं रिचर्ड केटलबरो और वाइड बॉल को लेकर क्या नियम हैं, आपको आसान भाषा में समझाते हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और र‍िचर्ड केटलबरो (Getty)
विराट कोहली और र‍िचर्ड केटलबरो (Getty)

Virat Kohli Richard kettleborough Wide ball controversy Ind Vs Ban World Cup 2023: तारीख 19 अक्टूबर 2023, जगह पुणे में मौजूद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोस‍िएशन स्टेडियम. भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023  में मैच नंबर 17 चल रहा था. भारत जीत के मुहाने पर पहुंच चुका था. विराट कोहली भी अपने शतक से महज 3 रनों की दूरी पर थे. उनके शतक के खात‍िर ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लगातार उनको स्ट्राइक दे रहे थे, ताकि वो हर हाल में शतक पूरा करें.

Advertisement

इसी बीच बांग्लादेश की ओर से भारतीय पारी का 42वां ओवर बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्प‍िनर नसुम अहमद करने आए. उन्होंने पहली ही गेंद लेग साइड की ओर फेंकी. कुछ फैन्स को लगा कि यह गेंद वाइड देनी चाहिए थे, अंपायर रिचर्ड केटलरो ने पक्षपात द‍िखाया और विराट कोहली को शतक बनाने का मौका दिया. 

बहरहाल, विराट कोहली नसुम के नेगेटिव लाइन वाली गेंदबाजी को देखकर कुछ पल के लिए सरप्राइज रह गए. उनको ऐसा लगा कि अंपायर रिचर्ड वाइड (WIDE) दे देंगे और वह शतक से चूक जाएंगे, लेकिन रिचर्ड एकटक खड़े रहे. फ‍िर विराट ने नसुम की एक और गेंद खेली, फिर तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना 48वां शतक जड़ दिया.

इसके बाद विराट ने अपने स्टाइल में बल्ला लहराया और पेवेल‍ियन लौटे. यह भारत की टूर्नामेंट में लगाातार चौथी जीत रही. हालांकि, इस WIDE बॉल के निर्णय पर सोशल मीडिया पर फैन्स में 'महाभारत' हो गई. कई लोगों का मानना था यह क्ल‍ियरली वाइड गेंद थी. 

वाइड बॉल पर बवाल क्यों हुआ, इसे लेकर नियम क्या है ? कौन हैं अंपायर रिचर्ड केटलबरो? यही हम आपको सरल भाषा में समझाने जा रहे हैं. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: कोहली के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी वाइड? देखें VIDEO

Virat

वाइड बॉल क्यों नहीं दी गई? 

आख‍िर किन पर‍िस्थ‍ित‍ियों में एक अंपायर वाइड गेंद नहीं दे सकता है? इस बारे में हमने क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेर‍िलबॉर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम देखे. MCC के 22.4 नियम के मुताब‍िक वाइड बॉल निम्न शर्तों में नहीं दी जा सकती है. मार्च 2022 में वाइड के न‍ियमों में बदलाव हुए थे. 

यद‍ि बल्लेबाज गेंद के दौरान मूव कर रहा हो तो वाइड बॉल नहीं दी जाती है. वहीं, गेंद बल्लेबाज के काफी पास से गुजरी हो. यदि गेंद बल्लेबाज को छूती है तो अंपायर किसी डिलीवरी को वाइड नहीं मानेंगे, बल्कि तभी गेंद को वाइड करार देंगे, जब गेंद बल्लेबाज के पास से गुजरती है.

वहीं क्रिकेट के नियम यह भी कहते हैं, "अगर बल्लेबाज हिलने-डुलने से गेंद उसके पास से वाइड निकल जाती है, तो अंपायर किसी डिलीवरी को वाइड नहीं ठहराएगा."

हालांकि, मैच के दौरान पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और अब कमेंट्री कर रहे दीप दासगुप्ता ने तंज कसते हुए कहा केएल राहुल और फिर अंपायर की थोड़ी मदद से विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया. 

दरअसल, वाइड देखने के ल‍िए बल्लेबाज के स्टांस की पोजीशन देखी जाती है. व‍िराट उस शॉट के दौरान थोड़ा मूव हो गए थे. इस कारण वाइड नहीं दी गई. 

Advertisement

कौन है अंपायर रिचर्ड केटलबरो

रिचर्ड केटलबरो काफी फेमस अम्पायर हैं. वह इंग्लैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेलचुके हैं. अंपायर‍िंग कर‍ियर की बात करें तो उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में टीवी अंपायर और मैदानी अंपायर‍िंग की भूम‍िका न‍िभाई है. जबकि उन्होंने 155 वनडे मैचों में अंपायर‍िंग और टीवी अंपायर की भूमिका न‍िभाई है. वहीं 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अंपायर‍िंग कर चुके हैं. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज 

इसके अलावा उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 1258 और 21 लिस्ट ए मैचों में 290 रन बना चुके हैं. वह बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और पार्टटाइम बॉलर थे, 2006 में उन्हें ईसीबी की अंपायर‍िंग ल‍िस्ट में जोड़ा गया. उन्होंने 2009 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग की शुरुआत की.

ICC World Cup 2023 Schdule
अंपायर रिचर्ड केटलबरो

वहीं 2011 में भारत में आयोज‍ित वर्ल्ड कप के लिए 18 अंपायरों के पैनल में शामिल किया गया. उसी साल उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया और, तब वह 38 के थे और पैनल में सबसे कम उम्र के अंपायर थे. ठीक दो साल बाद 2013 में एलीट पैनल में शामिल किया गया और उनको आईसीसी का 'अंपायर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार म‍िला. 

रिचर्ड केटलबरो का टीम इंडिया से कनेक्शन 

रिचर्ड केटलबोरो पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में जब भी भारत के मैच में फील्ड अंपायर बने हैं, तब टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई है. फिर चाहे वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 हो या फिर साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल, जहां महेंद्र सिंह धोनी रनआउट हुए थे. वहीं, रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए कई मैचों में अनलकी साबित हुए हैं. इनमें 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले भी शामिल हैं. 

Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच की हाइलाइट्स 

वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 17 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ छक्का जड़कर वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया. उनके शतक के कारण ही भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को 51 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा. मैच में रोहित शर्मा (40 गेंद, 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद, 53 रन) के बाद किंग कोहली ने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए. वहीं, कोहली को केएल राहुल ( नाबाद 34) का भरपूर साथ मिला और भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य पा लिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 256/8 का स्कोर खड़ा किया था. ल‍िटन दास ने 66 और महमदूल्लाह ने 46 रन बनाए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement