scorecardresearch
 

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद संन्यास लेंगे स्टीव डेविस

आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर स्टीव डेविस ने घोषणा की कि वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 20 जून को खत्म हो रही आगामी वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल अंपायरिंग से संन्यास ले लेंगे.

Advertisement
X
स्टीव डेविस
स्टीव डेविस

आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर स्टीव डेविस ने घोषणा की कि वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 20 जून को खत्म हो रही आगामी वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल अंपायरिंग से संन्यास ले लेंगे.

Advertisement

डेविस 63 साल के हैं और उन्हें 2002 में आईसीसी अंपायरों के इंटरनेशनल पैनल में शामिल किया गया था. इसके बाद 2008 में उन्हें एलीट पैनल में जगह मिली. डेविस अब तक 57 टेस्ट, 135 वनडे इंटरनेशनल मैच और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. डेविस ने 1990-91 में फर्स्ट क्लास अंपायरिंग में डेब्यू किया. उनका पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 1992 में एडिलेड में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच था.

इसके पांच साल बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अंपायरिंग का मौका मिला. उन्होंने अपने करियर के दौरान 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप के अलावा 2009 और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और सभी पांच वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट में अंपायरिंग की.

अपने फैसले के बारे में डेविस ने कहा, 'यह काफी मुश्किल लेकिन काफी विचार करने के बाद किया गया फैसला है. मेरा 25 साल का शानदार करियर रहा जिस दौरान मैंने कुछ सर्वश्रेष्ठ अंपायरों और मैच रैफरी के साथ काम किया.'

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement