scorecardresearch
 

Umran Malik India vs Sri Lanka: मैच में उमरान मलिक ने खोया आपा, सीनियर खिलाड़ी पर भड़के, VIDEO

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ रफ्तार का जादू दिखाया. सीरीज के उस दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को16 रनों से हार मिली. मैच में उमरान ने 3 विकेट लिए. इसी मैच में एक समय उमरान को आपा खोते भी देखा गया. इसी दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा भी उतारा.

Advertisement
X
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Getty)
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Getty)

Umran Malik India vs Sri Lanka: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जमाई. जबकि गेंदबाजी में लगभग सभी भारतीयों की धुलाई हुई है.

Advertisement

मगर बॉलिंग में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना जादू जरूर बिखेरा. उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 12 का रहा. इसी मैच में एक समय उमरान को आपा खोते भी देखा गया. इसी दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा भी उतारा.

चहल के कैच छोड़ने पर भड़के उमरान

उमरान मलिक का यह एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में चहल को कुछ शब्द कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के दौरान 18वें ओवर में हुई. उमरान के इस ओवर की पांचवीं बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डीप कवर की ओर हवाई शॉट लगाया. 

वहां बाउंड्री पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खड़े हुए थे. चहल ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. बॉल उनके हाथों को छूती हुई बाउंड्री के पार जा गिरी और ये छक्का हो गया. यह देख उमरान भड़क गए और उन्होंने चहल को कुछ शब्द भी कहे. हालांकि अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल भी करार दिया था. ऐसे में यदि चहल कैच ले भी लेते, तब भी बल्लेबाज आउट नहीं होता.

Advertisement

147 की रफ्तार से राजपक्षा को किया क्लीन बोल्ड

मैच में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार का जादू दिखाया और श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाया. उमरान ने सबसे पहले भानुका राजपक्षा को क्लीन बोल्ड किया, यह बॉल 147 kmph की रफ्तार से डाली थी. इसके बाद मैच में उमरान ने दूसरा क्लीन बोल्ड 16वें ओवर में वानिंदु हसारंगा को किया.

पहले मैच में उमरान ने 155 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दासुन सनाका को शिकार बनाया था. उमरान ने सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट लिए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके हैं.

भारतीय टीम इस तरह हारी दूसरा मैच

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 206 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. कप्तान दासुन शनाका ने 22 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली. जबकि कुसल मेंडिस ने 31 बॉल पर 52 रन बनाए. 207 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. अक्षर पटेल ने 31 बॉल पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 209.68 का रहा.

सूर्यकुमार यादव 36 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके जमाए. सूर्या का स्ट्राइक रेट 141.67 का रहा. उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 91 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement