इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में अपनी धमाकेदार बॉलिंग से हर किसी को फैन बनाने वाले उमरान मलिक को आखिरकार टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल ही गया. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक का डेब्यू हुआ, लेकिन ये यादगार नहीं रहा. उमरान मलिक को सिर्फ एक ही ओवर डालने का मौका मिला, हालांकि इसमें भी वह अपनी रफ्तार का कमाल दिखा गए.
उमरान मलिक को पहले टी-20 मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार ने कैप सौंपी थी. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और 12-12 ओवर का ही रहा. टीम इंडिया की पहले बॉलिंग थी, ऐसे में उमरान मलिक को बॉलिंग डालने का मौका भी मिला.
लेकिन उमरान ने सिर्फ एक ही ओवर डाला, जिसमें उन्होंने 14 रन लुटवा दिए. इस दौरान कुछ बॉल में उमरान मलिक की लाइन-लेंथ भी बिगड़ी हुई दिखी. उमरान मलिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली बॉल ही 148 KMPH की रफ्तार से डाली.
उमरान मलिक का ओवर (रफ्तार KMPH में)
• पहली बॉल- 148 KMPH, 1 रन
• दूसरी बॉल- 145 KMPH, 1 रन
• तीसरी बॉल- 143 KMPH, 4 लेग बाय
• चौथी बॉल- 140 KMPH, 1 रन
• पांचवीं बॉल- 142 KMPH, 4 रन
• छठी बॉल- 143 KMPH, वाइड
• सातवीं बॉल- 145 KMPH, 6 रन
A dream come true moment!!Congratulations to Umran Malik who is all set to make his T20I debut for #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) June 26, 2022
He gets 🧢 No.98 #IREvIND pic.twitter.com/8JXXsRJFbW
उमरान मलिक का डेब्यू जिस तरह हुआ, वह उसे भूलना ही चाहेंगे. आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन के दमपर उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में शामिल किया गया था, लेकिन वहां पर खेलने का मौका नहीं मिला.
अब आयरलैंड दौरे पर उन्हें डेब्यू का मौका मिला. उमरान मलिक के डेब्यू पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि उमरान पुरानी बॉल से बेहतर बॉलिंग करता है, इसलिए हमने उसे पुरानी बॉलिंग दी. सिर्फ एक मैच से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए, किसी भी खिलाड़ी को वक्त देना चाहिए.
बता दें कि पहले टी-20 में आयरलैंड ने पहले 108 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने 10वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी. भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली थी. भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 28 जून को खेला जाएगा.