Umran Malik IND vs SL Match: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले उमरान ने कहा था कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की क्रिकेट जगत में सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
अब उमरान ने इसी ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में 155 की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसका जवाब श्रीलंकन कप्तान दासुन सनाका के पास नहीं था.
उमरान ने सनाका को शिकार बनाकर जीत सुनिश्चित की
उमरान की इस आग उगलती गेंद पर दासुन सनाका चारों खाने चित हो गए. श्रींलकाई कप्तान ने इस गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेला, जिसे फील्डर युजवेंद्र चहल ने आसानी से कैच कर लिया. यह गेंद इस मैच की सबसे तेज बॉल रही थी. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 17वें ओवर की चौथी बॉल पर हुआ. सनाका 27 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए और यह मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा था.
Umran Malik on Fire🔥
— NAFISH AHMAD (@nafeesahmad497) January 3, 2023
Umran malik took wicket of Dashun Shanaka by bowling at 155 Km.. OMG! #UmranMalik #INDvSL pic.twitter.com/yqVeADBUxV
यहीं से भारतीय टीम ने जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ाए. उमरान मलिक की इस तेज रफ्तार वाली बॉल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उमरान ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन दिए और 2 अहम विकेट हासिल किए.
उमरान तोड़ सकते हैं अख्तर का रिकॉर्ड
फैन्स ने भी उमरान की जमकर तारीफ की. यह प्रदर्शन देखने के बाद लगता है कि उमरान जल्द ही शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उमरान मलिक ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशन डेब्यू किया था.
1️⃣5️⃣5️⃣ reasons to love Umran Malik 💙
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 3, 2023
The #JammuExpress' fastest delivery in 🇮🇳 colours!#INDvSL #TeamIndia #OrangeArmy pic.twitter.com/t60mdgQg5V
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने जिताया मैच
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की थी, जिसने भारतीय टीम को आखिर में बेहतर स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना सकी और यह मैच 2 रनों से गंवा दिया. 41 रनों की पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.