scorecardresearch
 

Umran Malik IND vs SL: 'तो तोड़़ दूंगा रिकॉर्ड...', श्रीलंका सीरीज से पहले उमरान मलिक का बड़ा दावा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (2 दिसंबर) को मुंबई में खेला जाना है. टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर भारतीय फैन्स की निगाहें होंगी. उमरान ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही बड़ा बयान दिया है. उमरान ने शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही है.

Advertisement
X
उमरान मलिक
उमरान मलिक

भारतीय टीम नए साल का आगाज श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलकर करने जा रही है. पहले दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. फिर तीन ही मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन होना है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसमें जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी शामिल हैं. उमरान को वनडे सीरीज के लिए भी टीम में एंट्री मिली है. ऐसे में वह अच्छा प्रदर्शन करके वनडे विश्व कप के लिए भी अपना दावा पुख्ता करना चाहेंगे.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले उमरान मलिक ने बड़ा बयान दिया है. उमरान मलिक ने कहा है कि वह पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी.

मेरा ध्यान अच्छा करने पर: उमरान

उमरान मलिक ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगर वह अच्छा करते हैं और भाग्यशाली हैं तो अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं. उमरान ने कहा, 'अभी मैं केवल देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहा हूं और अगर मैं अच्छा करता हूं और अगर मैं लकी रहा तो मैं इसे तोड़ दूंगा.'

Advertisement

23 साल के उमरान कहते हैं, 'लेकिन मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता. आपको पता ही नहीं चलता कि मैच के दौरान आपने कितनी तेज गेंदबाजी की. खेल के बाद जब हम वापस आते हैं तभी हमें पता चलता है कि मैं कितना तेज था. खेल के दौरान मेरा एकमात्र ध्यान सही एरिया में गेंदबाजी करने और विकेट लेने पर होता है.'

उमरान ने खेले हैं कुल आठ मुकाबले

उमरान मलिक ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपना टी20 इंटरनेशन डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड में भी एक टी20 मैच खेलने का चांस मिला था. फिर न्यूजीलैंड दौरे के जरिए वह वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने में सफल रहे. उमरान मलिक बांग्लादेश के खिलाफ हालिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया का पार्ट थे.

उमरान मलिक ने भारत के लिए अबतक पांच वनडे इंटरनेशनल में सात और तीन टी20 इंटरनेशनल में दो विकेट हासिल किए हैं. उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखेंगे.

 

Advertisement
Advertisement