गुजरात के सूरत से श्रीलंका खेलने गए क्रिकेटर देवेंद्र सिंह सोढा की स्वीमिंग पूल डूबने से मौत हो गई. यह उदीयमान क्रिकेटर कोलंबो में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गया था.
देवेंद्र सूरत की एक क्रिकेट क्लब से जुड़कर क्रिकेट के गुर सीख रहा था. बेटे की क्रिकेटर बनने की चाह पूरी करने के लिए पिता मान सिंह सोढा भी उसके लिए सुविधाएं जुटाने की हरसंभव कोशिश में जुटे थे.
3 सितंबर को क्लब की अंडर-17 टीम के लिए देवेंद्र का चयन हुआ था. टीम कोलंबो से 35 किलोमीटर दूर नेगांबो के एक रिसोर्ट में ठहरी थी. उसी रिसोर्ट के स्वीमिंग पूल में डूबने से देवेंद्र मौत हो गई.
पिता से 5 सितंबर की शाम आखिरी बार इस क्रिकेटर की बात हुई थी. देवेंद्र की मौत की खबर मिलते ही सूरत की अंबिका टाउनशिप में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों का कहना है कि इस हादसे से देश ने एक उभरता हुआ क्रिकेटर खो दिया.