scorecardresearch
 

U19 Asia Cup Final: श्रीलंका से मिला आसान लक्ष्य, 8वीं बार चैम्पियन बनने की ओर टीम इंडिया

यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया और श्रीलंका टीम आमने-सामने हैं. मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया...

Advertisement
X
Team India U19 (Twitter/BCCI)
Team India U19 (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका U19 एशिया कप फाइनल
  • श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

U19 Asia Cup Final: यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया और श्रीलंका टीम आमने-सामने हैं. मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल ही गलत साबित हुए. भारतीय गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम इंडिया को 99 रन का टारगेट मिला.

Advertisement

बारिश के कारण हुए 38 ओवर के खेल में श्रीलंका ने 9 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार लक्ष्य को घटाकर 99 रन कर दिया गया. टीम के लिए यासिरु रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. उनके अलावा रवीन डि सिल्वा ने 15 और सादिशा राजपक्षे-मथीसा पथीरना ने 14-14 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

बारिश की वजह से 38 ओवर का हुआ खेल

बारिश के कारण यह मैच अब 38 ओवर का कर दिया गया है. अब 3 गेंदबाज 8-8 ओवर ही कर सकेंगे. जबकि 2 गेंदबाज 7-7 ओवर बॉलिंग करेंगे. इस लिहाज से अब तीसरा पावरप्ले 32 से 38 ओवर तक होगा.

विक्की और कौशल की धारदार गेंदबाजी

Advertisement

वहीं, टीम इंडिया के लिए विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने धारदार गेंदबाजी की. विक्की ने 8 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कौशल ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा रवि कुमार, राज बावा और राजवर्धन को 1-1 सफलता मिली.

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

टीम इंडिया 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेल रही है. फाइनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अब तक 100% का रहा है. यानी पिछले 7 में से सभी फाइनल जीते हैं. अब टीम इंडिया 8वीं बार चैम्पियन बनने की तैयारी में है. यदि किसी कारण से मैच रद्द करना पड़ा तो दोनों टीम को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा. इससे पहले 2012 में भी भारत और पाकिस्तान टीम को जॉइंट विनर घोषित किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement