U19 Asia Cup Final: यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया और श्रीलंका टीम आमने-सामने हैं. मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल ही गलत साबित हुए. भारतीय गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम इंडिया को 99 रन का टारगेट मिला.
बारिश के कारण हुए 38 ओवर के खेल में श्रीलंका ने 9 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार लक्ष्य को घटाकर 99 रन कर दिया गया. टीम के लिए यासिरु रोड्रिग्ज ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. उनके अलावा रवीन डि सिल्वा ने 15 और सादिशा राजपक्षे-मथीसा पथीरना ने 14-14 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
Update: India U19's target has been revised to 99 from 38 overs as per DLS method. #BoysInBlue
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
Details - https://t.co/GPPoJpzNpQ
बारिश की वजह से 38 ओवर का हुआ खेल
बारिश के कारण यह मैच अब 38 ओवर का कर दिया गया है. अब 3 गेंदबाज 8-8 ओवर ही कर सकेंगे. जबकि 2 गेंदबाज 7-7 ओवर बॉलिंग करेंगे. इस लिहाज से अब तीसरा पावरप्ले 32 से 38 ओवर तक होगा.
Update: The final of the #U19AsiaCup between #INDvSL is set to resume.
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
Overs reduced to 38.
3 bowlers can bowl a maximum of 8 overs
2 bowlers can bowl a maximum of 7 overs.
Powerplay 3: 32-38 overs
Details - https://t.co/GPPoJpzNpQ
विक्की और कौशल की धारदार गेंदबाजी
वहीं, टीम इंडिया के लिए विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने धारदार गेंदबाजी की. विक्की ने 8 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कौशल ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा रवि कुमार, राज बावा और राजवर्धन को 1-1 सफलता मिली.
India U19 are on a roll with the ball! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
Vicky Ostwal, Kaushal Tambe, Raj Bawa and Ravi Kumar share the spoils. 👏👏 #BoysInBlue
Sri Lanka U19 seven down. #ACC #U19AsiaCup #INDvSL
📸 📸: ACC
Follow the match ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ pic.twitter.com/nbcyvpgbfH
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
टीम इंडिया 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेल रही है. फाइनल में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अब तक 100% का रहा है. यानी पिछले 7 में से सभी फाइनल जीते हैं. अब टीम इंडिया 8वीं बार चैम्पियन बनने की तैयारी में है. यदि किसी कारण से मैच रद्द करना पड़ा तो दोनों टीम को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा. इससे पहले 2012 में भी भारत और पाकिस्तान टीम को जॉइंट विनर घोषित किया गया था.