भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप चैम्पियन बन गई है. उसने शुक्रवार को दुबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को डीएलएस मेथड के तहत 9 विकेट से मात दी. इसके साथ ही जूनियर टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की और फाइनल में श्रीलंका को धूल चटाई.
श्रीलंका के बल्लेबाज रहे नाकाम
फाइनल मुकाबले की पहली पारी में बारिश ने खलल डाला और मैच को 50 ओवरों से घटाकर 38 ओवरों तक सीमित करना पड़ा. बारिश आने तक श्रीलंकाई पारी के 32 ओवर पूर हो चुके थे और ब्रेक के बाद उन्हें सिर्फ 6 ओवर खेलने के लिए मिले. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे और निर्धारित 38 ओवरों में 9 विकेट खोकर सिर्फ 106 रन बना पाए. 32वें ओवर तक श्रीलंका ने 7 विकेट गंवा दिए थे.
INDIA WIN THE U19 ASIA CUP FOR THE 8TH TIME!!#ACC #U19AsiaCup #SLVIND pic.twitter.com/6KenITTvow
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 31, 2021
भारत को मिला 102 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम के लिए स्पिनर विकी ओस्टवाल और कौशल तांबे ने कुल 5 विकेट लिए. डकवर्थ लूईस नियम के अनुसार भारतीय टीम को 38 ओवरों में 102 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय पारी की भी शुरुआत खराब रही और पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर ही गिर गया था. हरनूर सिंह सिर्फ 5 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यसिरु रोड्रिगो का शिकार बने. इसके बाद ओपनर अंगकृष रघुवंशी (56) और शेक रशीद (31) ने 96 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को 8वीं बार एशिया कप का विजेता बना दिया. भारत ने 21.3 ओवरों में लक्ष्य (104/1) हासिल किया.
1989 से लेकर अब तक 9 बार अंडर-19 एशिया कप खेला गया है, जिसमें से 8 बार भारत ने खिताब अपने नाम किया है. 2017 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराते हुए एशिया कप जीता था. 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला टाई होने की वजह से ट्रॉफी शेयर की गई थी.
WHAT. A. WIN! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. 🏆 👍 #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
📸 📸: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3u
एशिया कप विजेता अब तक
1989: भारत
2003: भारत
2012: भारत और पाकिस्तान (शेयर)
2013: भारत
2016: भारत
2017: अफगानिस्तान
2018: भारत
2019: भारत
2021: भारत
भारतीय टीम के लिए अंडर-19 विश्व कप से पहले एशिया कप जीतना टीम का बड़े टूर्नामेंट के लिए हौसला बढ़ाने जैसा होगा. 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत होगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप B में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ शामिल है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से गुयाना में, दूसरा मुकाबला 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ त्रिनिडाड एंड टोबैगो और तीसरा ग्रुप मुकाबला 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ त्रिनिडाड एंड टोबैगो में ही खेला जाएगा.