पाकिस्तान ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से शिकस्त दी. पाकिस्तान की तरफ से अली जरयाब आसिफ ने नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेली.
इस अहम मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने वांडिले मकवेतु (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 189 रनों का स्कोर बनाए. इस पारी में टीम के लिए जेसन नीमांड ने 36 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए मुहम्मद मूसा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 115 रनोॆ पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, जरयाब ने पारी को संभाले रखा और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए नीमांड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाने वाले जरयाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पाकिस्तान के अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था.