अंडर-19 वूमेन्स वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयी अभियान जारी है. सोमवार (16 जनवरी) को बेनोनी में खेले गए मुकाबले में भारत ने यूएई को 122 रनों से हरा दिया. यूएई को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम की इस विशाल जीत में कप्तान शेफाली वर्मा और उप-कप्तान श्वेता सेहरावत का अहम रोल रहा. श्वेता और शेफाली दोनों ने ही तूफानी पारियां खेलीं. श्वेता ने नाबाद 74 रन बनाए. वहीं शेफाली वर्मा ने 78 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ग्रुप-डी के अपने आखिरी मुकाबले में 19 जनवरी को स्कॉटलैंड का सामना करेगी. भारत ने अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से पराजित किया था.
India's net run rate gets a boost with a huge win over UAE 🔥
— ICC (@ICC) January 16, 2023
Watch the Women's #U19T20WorldCup for FREE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺
📝: https://t.co/nWg1x7sNQa pic.twitter.com/DqTDqQ1RRb
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर्स शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 8.3 ओवर में ही 111 रनों की पार्टनरशिप की. नंदाकुमार ने शेफाली वर्मा को माहिका गौर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा. आउट होने से पहले शेफाली वर्मा अपना काम कर चुकी थीं. शेफाली वर्मा ने केवल 34 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 78 रन बनाए.
ऋचा घोष ने भी दिखाया दमखम
शेफाली के आउट होने के बाद श्वेता सेहरावत और ऋचा घोष के बीच 89 रनों की साझेदारी हुई. श्वेता अंत तक नाबाद रही और उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. ऋचा घोष ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए. इन तीनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों के दम पर भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया.
यूएई की पारी की बात करें तो बड़े टारगेट का प्रेशर उसके बल्लेबाजों पर साफ दिखा और वे तेजी से रन नहीं जुटा पाई. माहिका गौर ने सबसे ज्यादा 26 और लावन्या केनी ने 24 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से पी. चोपड़ा, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी और टी. साधू ने एक-एक विकेट लिया.