scorecardresearch
 

अंडर 19 वर्ल्ड कपः अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था, जो उसने 75 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज जैक एडवड्र्स ने 72 रन बनाए.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए जो तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल लक्ष्य नहीं था.

विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अली खिल ने 119 गेंद में 80 रन बनाकर अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य मुश्किल नहीं था, जो उसने 75 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स ने 72 रन बनाए.

आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए आफ स्पिनर मुजीब जादरान ने सलामी बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट ( 4 ) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दिया.

कप्तान जैसन सांघा ( 26 ) का रिटर्न कैच लेग स्पिनर कैस अहमद ने लपका. जोनाथन मेरलो ( 17 ) भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद पवन उप्पल ( 32 ) और नाथन मैकस्वीनी ( 22 ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया . दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 53 रनों की नाबाद साझेदारी की.

Advertisement

इससे पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके. अली खिल ने 119 गेंद में आठ चौकों की मदद से 80 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला.ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरलो ने 10 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिये, जबकि जैक इवांस को दो विकेट मिले. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

Advertisement
Advertisement