scorecardresearch
 

कमजोर तबके के बच्चे मुफ्त देख सकेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली टेस्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश देने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
फिरोज शाह कोटला में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच
फिरोज शाह कोटला में होगा भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्ट मैच

दिल्ली हाई कोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मुफ्त प्रवेश देने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

जस्टिस बी. डी. अहमद और वी. के. राव की पीठ ने चौथे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए जस्टिस मुकेश मुदगल के आग्रह पर यह कहते हुए अनुमति दे दी थी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

इस बीच डीडीसीए सत्र टिकट का खर्चा वहन करने के लिए तैयार हो गया है जो प्रति बच्चा 50 रुपये है. ईस्ट स्टैंड के निचले वाले हिस्से में बच्चों और उनके साथ आने वाले शिक्षकों के लिए डीडीसीए को 50 रुपये के सत्र टिकट उपलब्ध कराने को कहा गया है. यहां कुल 8225 सीटें हैं.

Advertisement
Advertisement