scorecardresearch
 

मेरी तुलना विराट कोहली से मत करोः उमर अकमल

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने कहा है कि उनकी भारत के विराट कोहली से तुलना करना अनुचित है क्योकि दोनों अलग अलग क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.

Advertisement
X
उमर अकमल
उमर अकमल

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने कहा है कि उनकी भारत के विराट कोहली से तुलना करना अनुचित है क्योकि दोनों अलग अलग क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.

Advertisement

कोहली ने दी गाली फिर किया स्माइल

अकमल ने एडिलेड में पाकिस्तानी पत्रकारों से कहा, ‘मैं हमेशा टीम के लिए शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करता हूं लेकिन मैं जानता हूं कि लोग मेरी तुलना विराट कोहली से करते हैं जो सही नहीं है क्योंकि वह ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी तुलना कोहली से नहीं की जानी चाहिए क्योंकि यदि वह छठे या सातवें नंबर पर उतरकर अच्छा खेलता तो इस तुलना का कोई मतलब था. यदि मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाए तो हो सकता है कि मैं भी बड़ी पारियां खेलूं.’ यह पूछने पर कि क्या उन्होंने तीसरे या चौथे नंबर पर उतरने की इच्छा टीम प्रबंधन के सामने रखी है, अकमल ने कहा कि वह उनसे तब बात करता यदि उन्होंने घरेलू क्रिकेट देखी होती.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरे नंबर पर खेलते नहीं देखा. मैं इतना ही कह सकता हूं कि उन्हें जल्दी ही मुझ पर भरोसा होगा और वे मुझे बल्लेबाजी के लिये ऊपर भेजेंगे जहां मैं अधिक सहज महसूस कर सकूंगा.'

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement