scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत-ए

भारत-ए के कप्तान उन्मुक्त चंद ने गुरुवार को संकेत दिया कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शुक्रवार से वनडे ट्राई सीरीज के मैच में तीन स्पिनरों को उतार सकता है.

Advertisement
X
उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद

भारत-ए के कप्तान उन्मुक्त चंद ने गुरुवार को संकेत दिया कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शुक्रवार से वनडे ट्राई सीरीज के मैच में तीन स्पिनरों को उतार सकता है.

Advertisement

उन्मुक्त ने कहा, 'हम तीन स्पिनर उतार सकते हैं, क्योंकि यहां गेंद टर्न लेती है. यह विकेट चार दिवसीय मैच में और कल (बुधवार) भी इस्तेमाल हो चुका है और अब सूखा लग रहा है.' यह पूछने पर कि क्या वह संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में उतारेंगे या फिनिशर की भूमिका में रखेंगे, उन्होंने कहा, 'यह टीम की रणनीति पर निर्भर होगा. संजू ने टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है लिहाजा हम कल देखेंगे. वह विकेटकीपिंग भी करेगा.'

उन्मुक्त ने कहा कि उन्हें यकीन है कि बल्लेबाज एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास अच्छे पांच-छह बल्लेबाज हैं. अक्षर पटेल, रिषि धवन और कर्ण शर्मा बल्ले से भी उपयोगी साबित हो सकते हैं. हमारे पास बैटिंग ऑर्डर में गहराई है.'

यह पूछने पर कि टॉस जीतने पर उनका फैसला क्या होगा, उन्होंने कहा, 'यह विकेट पर निर्भर करेगा. हम पहले बल्लेबाजी पसंद करेंगे. हमने इन हालात में काफी क्रिकेट खेला है और हमें इसकी आदत है लिहाजा लक्ष्य का पीछा करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.'

Advertisement
Advertisement