भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अस्वस्थ होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाए. टीम के एक अधिकारी ने कहा कि पुजारा के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.
पुजारा की तबियत बिगड़ी
अधिकारी ने कहा, "उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा आराम करने की सलाह दी गई है. वह शनिवार शाम तक ठीक हो जाएंगे.'
शानदार फॉर्म में हैं पुजारा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा टेस्ट सीरीज में पुजारा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले कानपुर टेस्ट फिर कोलकाता टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को मुश्किल ने उबारा.इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चिकनगुनिया के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.