Fastest hundreds in T20s: उर्विल पटेल (Urvil Patel) पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया. गुजरात और त्रिपुरा के बीच 27 नवंबर को हुए मुकाबले में उर्विल टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने के रिकॉर्ड से चूक गए. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से समां बाध दिया. अगर वह 2 गेंद पहले अपना शतक पूरा कर लेते तो यह T20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड होता.
गुजरात का यह धांसू बल्लेबाज आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहा था. उसने महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उर्विल का यह शतक टी-20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. सबसे तेज T20 शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर शतक बनाया था. उर्विल पटेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
𝗔 𝟮𝟴-𝗯𝗮𝗹𝗹 💯
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 27, 2024
1️⃣1️⃣3️⃣* Runs
3️⃣5️⃣ Balls
7️⃣ Fours
1️⃣2️⃣ Sixes
Gujarat batter Urvil Patel smashed the fastest hundred by an Indian in T20s against Tripura in Indore 🔥 🔥
Watch 🎥 snippets of his 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙-𝘽𝙧𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜 𝙆𝙣𝙤𝙘𝙠 🔽#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @GCAMotera pic.twitter.com/zjbsKpZkYv
26 साल के उर्विल पटेल आईपीएल 2025 की नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइज में शामिल हुए थे, लेकिन उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड, इंदौर (Emerald High School Ground, Indore) में हुए SMAT के इस मुकाबले में त्रिपुरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 155/8 का स्कोर बनाया था. इसके बाद उर्विल ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 322.86 रहा.
वहीं उनकी पारी में सात चौके और 12 छक्के शामिल रहे. इससे पहले उनका शतक महज 28 गेंदों पर आया था.उर्विल का यह पहला टी20 शतक रहा. गुजरात ने उनकी धांसू पारी की बदौलत टारगेट को महज 10.2 ओवर में हासिल कर लिया.
उर्विल पटेल कौन हैं?
मेहसाणा (बड़ौदा) के रहने वाले उर्विल ने 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 मैच में बड़ौदा के लिए पदार्पण किया था. उसी साल उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में भी कदम रखा. लेकिन रणजी ट्रॉफी के पिछले संस्करण में पदार्पण करने से पहले उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने में छह साल लग गए.
टी20 शतक में सबसे तेज शतक
1. साहिल चौहान (एस्टोनिया)- 27 गेंदों में साइप्रस के खिलाफ (2024)
2. उर्विल पटेल (गुजरात)- 28 गेंदों में त्रिपुरा के खिलाफ (2024)
3. क्रिस गेल (आरसीबी)- 30 गेंदों में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ (2013)
4. ऋषभ पंत (दिल्ली)- 32 गेंदों में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ (2018)
5. विहान लुब्बे (नॉर्थ-वेस्ट)- 33 गेंदों में लिम्पोपो के खिलाफ (2018)
जब 20 लाख में उर्विल को गुजरात ने खरीदा था
गुजरात टाइटन्स ने 2023 सीजन के लिए उर्विल को 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जीटी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उर्विल को अगले संस्करण के लिए कोई टीम नहीं मिली. 44 टी20 मैचों में, उन्होंने 23.52 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक-रेट से 988 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक हैं.