scorecardresearch
 

अमेरिकी दूतावास ने मैच खत्म होने से पहले अफगानिस्तान को बताया विनर, ट्वीटर पर उड़ा मजाक

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें मैच के आखिरी गेंद तक जीत या हार को लेकर कोई भविष्यवाणी करना मुश्कि‍ल है. लेकिन काबुल स्थि‍त अमेरिकी दूतावास को जाने क्या जल्दी थी, उसने अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेल शुरू होने के पहले 10 ओवर के अंदर ही ट्वीट कर अफगानिस्तान को बधाई दे दी. दिलचस्प यह है कि यह मैच बांग्लादेश जीत गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें मैच के आखिरी गेंद तक जीत या हार को लेकर कोई भविष्यवाणी करना मुश्कि‍ल है. लेकिन काबुल स्थि‍त अमेरिकी दूतावास को जाने क्या जल्दी थी, उसने अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेल शुरू होने के पहले 10 ओवर के अंदर ही ट्वीट कर अफगानिस्तान को बधाई दे दी. दिलचस्प यह है कि यह मैच बांग्लादेश जीत गया. लेकिन अब पछताने से क्या फायदा चिड़ि‍यां चुग गई खेत. ट्विटर पर जमकर उड़ने लगी अमेरिकी दूतावास की खि‍ल्ली.

Advertisement

अफगानिस्तान में क्रिकेट को लेकर जोरदार माहौल है, लेकिन अब फैंस यही कह रहे हैं कि क्रिकेट की हवा अमेरिकी दूतावास की मजबूत दीवारों के अंदर नहीं जा पाई. हुआ यह कि बुधवार को खेले गए इस मैच और क्रिकेट के प्रति दीवानगी के माहौल में अमेरिका ने अपनी शुभेच्छा प्रकट की. अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर अफगानियों को बिना यह जाने जीत की बधाई दे दी कि मैच शुरू हुए बमुश्किल एक घंटा ही हुआ है.

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट में लिखा, 'क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश पर जीत के लिए अफगानिस्तान को बधाई.' बस फिर क्या था, ट्वीट के जवाब में मैच के फिक्स होने की आशंका से लेकर भूल सुधार का अनुरोध करते हुए ट्वीट आने लग गए.

खास बात यह कि काबुल के अमेरिकी दूतावास ने इस ट्वीट को नहीं मिटाया और करीब 40 मिनट बाद एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'समय से पहले पोस्ट हो गई, लेकिन हम अभी भी विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए चीयर कर रहे हैं.' इसके जवाब में एक यूजर ने ट्वीट में यहां तक लिखा कि यूएस दूतावास अफीम के खेत से ट्वीट करना बंद करें!

आखिरकार मैच खत्म होने के बाद ट्वीट आया, 'हम अफगानिस्तान के लिए चीयर कर रहे थे, लेकिन बढ़िया खेल के लिए बांग्लादेश को बधाई. अफगानिस्तान को अगले मैच के लिए शुभकामनाएं.' जवाबी ट्वीट में किसी ने लिखा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियां एक बार फिर गलत साबित हुईं. अमेरिकी दूतावास के क्रिकेट ज्ञान पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट आया - उम्मीद है दूतावास जान गया होगा कि मैच समाप्त होने से पहले दोनों टीमें बैटिंग करती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement