scorecardresearch
 

Iga Swiatek win US Open 2022: यूएस ओपन विनर 'इगा स्वियातेक' को ट्रॉफी के अंदर मिला अनमोल गिफ्ट, खुशी में झूम उठीं, VIDEO

पौलेंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने यूएस ओपन में वुमन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया. यह उनके करियर का तीसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब है. 21 साल की इगा ने फाइनल मुकाबले में 28 साल की ट्यूनिसियाई स्टार ओंस जबेउर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी. आयोजकों ने इगा को ट्रॉफी में रखकर एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया...

Advertisement
X
Iga Swiatek surprise Gift (Twitter)
Iga Swiatek surprise Gift (Twitter)

Iga Swiatek win US Open 2022: पौलेंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने शनिवार को टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में ट्यूनिसियाई स्टार ओंस जबेउर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ स्वियातेक ने पहला यूएस ओपन खिताब जीत लिया है.

Advertisement

यह स्वियातेक के करियर का तीसरा टेनिस ग्रैंड स्लैम खिताब रहा है. इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन (2020, 2022) खिताब जीता है. 21 साल की इगा स्वियातेक ने ट्रॉफी उठाई और जमकर खुशियां मनाईं. मगर वह इस बात से बेखर थीं कि उनकी ट्रॉफी के अंदर के गिफ्ट भी रखा हुआ है.

गिफ्ट देखकर बेहद खुश हुईं इगा स्वियातेक

स्वियातेक को इस गिफ्ट की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई. यह कॉन्फ्रेंस जब खत्म हुई, तो आखिरी सवाल के तुरंत बाद मॉडरेटर ने इगा को एक सलाह देते हुए कहा कि आपको यह ट्रॉफी खोलकर देखना चाहिए. यदि खोलते हैं, तो शायद अंदर कुछ हो भी सकता है. यह सुनते ही वो पास में रखी ट्रॉफी उठाती हैं और खोलकर देखती हैं, तो हैरान रह जाती हैं.

इस ट्रॉफी के अंदर इटेलियन मिठाई 'तिरामिसू' रखी होती है. इगा स्वियातेक को यह सरप्राइज यूएस ओपन के आयोजकों ने ही दिया था, क्योंकि इगा को यह मिठाई बेहद पसंद है. मिठाई देखकर इगा बेहद खुश हुईं और उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने बताया भी कि उन्हें यह मिठाई बेहद पसंद है.

Advertisement

इगा ने 4 साल के करियर में तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता

इगा स्वियातेक ने अपने 4 साल के करियर में यह तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला है. तीनों ही बार उन्हें जीत भी मिली है. यानी की फाइनल में पहुंचते ही इगा और भी ज्यादा बेहतर हो जाती हैं और खिताब जीतने की गारंटी हो जाती हैं. 

इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का ही फाइनल खेला था, जिसमें जीत दर्ज की थी. यह खिताब 2022, 2020 में जीता था. इस बार भी इगा ने फाइनल में जीत दर्ज की और करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. इगा इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ नंबर-1 प्लेयर बनीं इगा

मौजूदा समय में दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2019 में खेला था. इस साल उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अगले ही साल उन्होंने फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया था. इगा इस साल यानी 2022 की शुरुआत में वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर पर थीं.

उन्होंने फरवरी से जुलाई के बीच लगातार 37 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया. वह 21वीं सदी में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली प्लेयर बनीं. इसी प्रदर्शन के बदौलत इगा अप्रैल में दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस प्लेयर बन गईं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement