पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज से पहले उसैन बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाजों को विकेटों के बीच अपनी दौड़ को बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स दिए. कुछ समय पहले रिटायर हुए जमैका के दिग्गज फर्राटा धावक बोल्ट ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को शुरुआत में तेजी से दौड़ने की सलाह दी.
'हेराल्ड सन' ने बोल्ट के हवाले से बताया, 'यह सब कुछ तेज शुरुआत को लेकर है और मैंने क्रिकेट में एक चीज पर ध्यान दिया है और वह यह है कि जब वह भागते हैं तो उनकी शुरुआत तेज नहीं होती है.'
बोल्ट ने कहा, 'वह काफी धीमी शुरुआत करते हैं. इस चीज को अगर वह सही कर लें, तो उन्हें काफी मदद मिलेगी.' बोल्ट ने बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी कुछ टिप्स दिए.
With thanks to @Gatorade, legendary sprinter @usainbolt reveals a new measure for our Aussie players this season - the Bolt Rate #Ashes pic.twitter.com/LxuvHBG6m3
— cricket.com.au (@CricketAus) November 19, 2017
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने कहा, 'उन्होंने हमें यह बताया कि हम कैसे और तेज भाग सकते हैं. हम इसका इस्तमाल जरूर करेंगे. पहले कुछ कदम बहुत महत्वपूर्ण है और अगर हमने इसे सही से किया तो हम तेज होंगे.'
हैंड्सकॉम्ब ने आगे कहा, 'वह धरती पर सबसे तेज व्यक्ति है और अगर हम भी उनके जैसा कुछ कर पाए तो यह बहुत अच्छा होगा.' एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.