scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप विजेता को मिलेगी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा. सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर क्रमश: 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे.

Advertisement
X
Twitter- Cricket World Cup
Twitter- Cricket World Cup

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है. 10 टीमों के टूर्नामेंट के विजेता को एक ट्रॉफी भी दी जाएगी.

आईसीसी के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर (करीब 70.12 करोड़ रु.) होगी. उपविजेता को 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रु.) दिए जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रु.) मिलेंगे.

वर्ल्ड कप में होंगे 24 कमेंटेटर, जानिए भारत से कितने नाम?

30 मई से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 जगहों पर खेला जाएगा. हर लीग मैच के लिए भी इनामी राशि है.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इनामी राशि -

विजेता : 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये)

उपविजेता : 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपये)

Advertisement

सेमीफाइनल हारने वाली टीमें : 8-8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रुपये )

हर लीग मैच के विजेता को : 40000 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये)

लीग चरण से आगे जाने वाली टीमों को: 1 लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपये.

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा. सेमीफाइनल मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर क्रमश: 9 और 11 जुलाई को खेले जाएंगे. पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं.

Advertisement
Advertisement