scorecardresearch
 

फिलीस्तीन के सपोर्ट में ICC से लड़ रहे उस्मान ख्वाजा... पैट कमिंस ने भी किया सपोर्ट

उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी से गुजारिश की थी कि उन्हें बैट और जूते पर ब्लैक डव (काला कबूतर) स्टीकर लगाने की इजाजत दी जाए. आईसीसी ने ख्वाजा की मांग खारिज कर दी थी. पूरे मामले में अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का बयान सामने आया है.

Advertisement
X
Usman Khawaja and Pat Cummins (Getty)
Usman Khawaja and Pat Cummins (Getty)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा काफी सुर्खियों में हैं. ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे. उस्मान ख्वाजा ने फिलीस्तीन के सपोर्ट में यह काली पट्टी बांधी थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसे लेकर ख्वाजा को कड़ी फटकार लगाई थी और भविष्य में उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी थी.

Advertisement

आईसीसी ने नहीं दी ख्वाजा को ये परमिशन

उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले आईसीसी से गुजारिश की थी कि उन्हें मुकाबले के दौरान बैट और जूते पर ब्लैक डव (काला कबूतर) स्टीकर लगाने की इजाजत दी जाए. आईसीसी ने ख्वाजा की यह मांग खारिज कर दी थी. ब्लैक डव को फिलीस्तीन जैसे रीजन में शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक कहा जाता है. अब इस पूरे मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एंट्री हो गई है और उन्होंने साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा का सपोर्ट किया है.

black dove

कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, 'हम वास्तव में उज्जी (उस्मान ख्वाजा) का समर्थन करते हैं. वह जिसमें विश्वास करता है, उसी पर अडिग है और मुझे लगता है कि उसने बहुत ही सम्मानजनक तरीके से यह प्रदर्शित किया है. जैसा कि मैंने पिछले हफ्ते कहा कि सभी की जिंदगी समान है में मुझे नहीं लगता कि यह बहुत आक्रामक संदेश है और मैं 'डव' के बारे में भी यही कहूंगा.

Advertisement

कमिंस ने कहा, 'लेकिन निश्चित रूप से कुछ नियम बनाए हुए हैं और मुझे लगता है कि आईसीसी ने कह दिया है कि वे इसे मंजूर नहीं करेंगे. वे नियम बनाते हैं और आपको इसे स्वीकार करना होगा.' कमिंस का मानना है कि यदि लाबुशेन को अपने बल्ले पर चील का लोगो लगाने की इजाजत मिली है, ऐसे में ख्वाजा के 'डव लोगो' को लेकर भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

आईसीसी के नियमों के तहत क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान किसी तरह के राजनीतिक, धार्मिक या नस्लवादी संदेश का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते. उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. पांच साल की छोटी उम्र में उस्मान ख्वाजा अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए.

उस्मान ख्वाजा के पिता तारिक पाकिस्तान में एक क्लब क्रिकेटर थे, ऐसे में ख्वाजा का भी झुकाव इस खेल की ओर होना स्वाभाविक था. डेब्यू से लेकर अब तक ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. ख्वाजा अब 26 दिसंबर से मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement