scorecardresearch
 

Rishabh Pant: उत्तराखंड राज्य के ब्रांड एंबेसडर बने ऋषभ पंत, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन कर तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह सुनिश्चित की है. अब ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. 

Advertisement
X
Rishabh pant (getty)
Rishabh pant (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंत को उत्तराखंड सरकार ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया 
  • उत्तराखंड के शहर रुड़की में पैदा हुए थे ऋषभ पंत

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन कर तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह सुनिश्चित की है. अब ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

धामी ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखण्ड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एंबेसडर" नियुक्त किया है.' पुष्कर सिंह धामी ने पंत से बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है.

पंत ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और जन- स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए धामी सर का धन्यवाद. मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुशी महसूस कर रहा हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं.'

पंत ने कहा, 'मैं भी रुड़की जैसे छोटे से शहर से निकला हूं. मुझे विश्वास है कि यहां के लोग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश को गौरवान्वित करने की क्षमता रखते हैं.'

Advertisement

ऋषभ पंत फिलहाल टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. 24 साल के पंत ने साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद 2018 में टेस्ट और वनडे पदार्पण किया था. वह टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट, 18 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

ऋषभ पंत के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा है. साल की शुरुआत में पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीत अहम भूमिका निभाई थी. पंत ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपनं फॉर्म को जारी रखा.

आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही. दिल्ली की टीम ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए पंत को रिटेन किया है.

 

Advertisement
Advertisement