scorecardresearch
 

Vaibhav Suryavanshi IPL: क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन बेच दी, कुर्बान‍ियों का दौर याद कर भावुक हुए पिता... कहानी 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: बिहार के समस्तीपुर ज‍िले के वैभव सूर्यवंशी ने इत‍िहास रच द‍िया है. वह आईपीएल (IPL) इत‍िहास के मेगा ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के ख‍िलाड़ी हैं, उनके पिता ने बताया कि बेटे के लिए उन्होंने क्या कष्ट झेले?

Advertisement
X
Vaibhav Suryavanshi (Credit: Instagram)
Vaibhav Suryavanshi (Credit: Instagram)

Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Auction Team, Story, Price: 'सिर्फ इन्वेस्टमेंट नहीं, यह बड़ा इन्वेस्टमेंट है, आपको क्या बताएं हमने तो अपनी जमीन तक बेच दी, अब भी हालत पूरी सुधरी नहीं है. वो अब स‍िर्फ मेरा बेटा नहीं है, पूरे बिहार का बेटा है.'

Advertisement

ये शब्द वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी के हैं. वैभव आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इत‍िहास रच चुके हैं. उनकी उम्र 25 नवंबर को महज 13 साल 243 द‍िन थी, तो उनको राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में शामिल कर लिया. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि  उन्होंने बेटे के लिए क्या-क्या चीजें चीजों की कुर्बानी दी. वह बोले-मैंने अपनी जमीन तक बेच दी. 

संजीव वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में नीलामी के बाद बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा  अपने 10 वर्षीय बेटे वैभव की क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए अपनी खेती की जमीन बेची. पर शायद पिता संजीव को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि तीन साल के भीतर उनका बेटा इतिहास रच देगा. 

जेद्दा में आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन 13 साल और आठ महीने की उम्र (13 साल 243 दिन) में वैभव किसी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. 

Advertisement

Vaibhav

संजीव जो बिहार के समस्तीपुर शहर से 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव मोतीपुर में खेती की जमीन के मालिक हैं. संजीव ने PTI कहा, 'वह अब सिर्फ मेरा बेटा नहीं, बल्कि पूरे बिहार का बेटा है.' वैभव इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में हैं. 

उन्होंने कठिनाइयों के दिनों को याद किया. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है. 8 साल की उम्र में उसने अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था.

जब वैभव की वास्तविक उम्र के बारे में विवाद के बारे में पूछा गया, जिसके बारे में कई लोगों का मानना ​​है कि वह 15 साल है, तो पिता ने तुरंत क्लियरिटी दी. वह बोले- जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार बीसीसीआई बोन टेस्ट दिया था. वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है.  हमें किसी से डर नहीं है. वह फिर से 'एज टेस्ट' से गुजर सकता है.

वैभव को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव था वैभव का जन्म समस्तीपुर जिले के मोतीपुर में हुआ. पांच साल की उम्र से ही वैभव को उनके पिता संजीव नेट प्रैक्टिस करवाने लगे. वैभव के पिता ने इसके लिए घर पर ही नेट लगवाया. फिर वैभव ने समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया. इसके बाद वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली है.

IPL

Advertisement

BCA अध्यक्ष को कहा शु्क्रिया...

संजीव ने इस दौरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि वैभव की जर्नी में उन्होंने हमेशा मदद की है. 

बीसीए अध्यक्ष तिवारी ने कहा- इतनी कम उम्र में वैभव सूर्यवंशी की यह  उपलब्धि हमें बहुत गर्व से भर देती है. उन्होंने कहा- बिहार से आईपीएल तक का उनका सफर उनकी प्रतिभा, कड़ी का आईना है.  

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने हमेशा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में विश्वास किया है और वैभव की सफलता हमारे राज्य में क्रिकेट की संभावनाएं द‍िखाती हैं. हमें विश्वास है कि वह चमकते रहेंगे और बिहार और उससे आगे के महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेंगे. मैं वैभव और उनके परिवार को बधाई देता हूं. 

ऐसे वैभव सूर्यवंशी पर लगी बोली...

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इसमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया है.

वो इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा क्रिकेटर रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी. मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

वैभव को खरीदने के लिए 2 टीमें भिड़ीं

Advertisement

आईपीएल नीलामी के लिए जब ताबड़तोड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम आया तो उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग चली. इसी बीच वैभव सूर्यवंशी की कीमत 30 लाख से बढ़ती गई, जो 1.10 करोड़ पर जाकर रुकी.

यह आखिरी बोली राजस्थान टीम ने लगाई. यहां दिल्ली ने हार मान ली और राजस्थान टीम ने बाजी मार ली. अब वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम से खेलेंगे.

सबसे कम उम्र में खरीदे गए 13 साल के वैभव

बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस बार ऑक्शन लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था और उनकी मौजूदा उम्र 13 साल और 244 दिन (26 नवंबर 2024) है. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वैभव ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू इस साल जनवरी में मुंबई के खिलाफ किया था.

IPL

पर‍िवार ने केक काटकर मनाया जश्न 

सऊदी अरब में आईपीएल के दो दिवसीय खिलाड़ी के नीलामी में समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए खरीदने के बाद समस्तीपुर में उसके पिता और परिवार के सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया. वैभव के आईपीएल में बिकने के बाद वैभव के घर मे जश्न का माहौल बन गया.उसके पिता संजीव सूर्यवंशी मां बड़ा भाई छोटा भाई के साथ साथी उमेश कौशिक सौरभ गुप्ता ने केक काटकर जश्न को मनाया.

Advertisement

इनपुट: जहांगीर आलम (समस्तीपुर)

 

Live TV

Advertisement
Advertisement