ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए को बुधवार को तगड़ा झटका लगा है. बुधवार से शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले टीम के अहम खिलाड़ी और तेज गेंदबाजी के अगुआ वरुण आरोन बुखार के चलते टीम से बाहर हो गए.
भारत-ए के कप्तान चेतेश्वर पुजारा से जब उनकी प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोन के नहीं खेलने की जानकारी दी. पुजारा ने कहा, 'मैं अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं करना चाहता हूं. पिच में उछाल और तेजी है. कुल मिलाकर अगर आपने देखा हो तो चेन्नई का विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होता है. हमें अच्छे विकेट की जरूरत है जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा मुकाबला हो वरुण को वायरल बुखार है और वह पहले मैच में नहीं खेल पाएगा.'
चेन्नई में गर्मी और उमस को और आगे के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए पर्याप्त आराम करना चाहेंगे. उनका श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए टीम में चुना जाना तय है.
क्या अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा प्लेइंग इलेवन में होंगे, इस सवाल पर पुजारा ने कहा, 'हम अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा दोनों को खिलाने पर बात कर रहे हैं. हमने इस पर विचार भी किया है. मैं यह खुलासा मैच से पहले ही करूंगा कि कौन प्लेइंग इलेवन में होगा. मिश्रा और ओझा दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं.'
इनपुटः भाषा