ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से तेज गेंदबाज वरुण एरोन को स्वदेश लौटना पड़ रहा है. एरोन के नाना रेमंड गोविया का 25 दिसंबर को बेंगलुरु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. नाना के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए एरोन भारत लौट रहे हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच खेलने वाले एरोन को तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उनकी जगह मोहम्मद शमी ने टीम में वापसी की. हालांकि एरोन अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद 31 दिसंबर को वापस ऑस्ट्रेलिया लौट आएंगे.
अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए एरोन रविवार को बेंगलुरु पहुंचेंगे. एरोन के मामा डेरिल परेरा ने बताया कि गोविया का अंतिम संस्कार सेंट एंथोनी चर्च में होगा.
इनपुट भाषा से