भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में दिवंगत फिल ह्यूज को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर शुरू हुआ. बाउंसर से चोटिल होने के बाद फिल ने दम तोड़ दिया था और उसके बाद से बाउंसरों पर बहस छिड़ गई थी. लेकिन आज के मैच में भारत की ओर बाउंसर भी फेंके गए.
मैच शुरू होने के थोड़े देर बाद तक तो भारतीय तेज गेंदबाजों ने किसी तरह की शॉर्ट गेंद नहीं फेंकी. लेकिन चौथे ओवर में वरुण एरोन ने आक्रामक हो रहे वार्नर पर जबर्दस्त बाउंसर फेंका. 145 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकी गई यह गेंद बेहद खतरनाक थी लेकिन वार्नर ने समय रहते उसे भांप लिया और उन्होंने सिर झुकाकर अपने को बचा लिया. इस पर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. बांउसरों पर ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाजों ने कोई जोखिम नहीं उठाया.
पहले दिन का खेल खत्म होने पर तो ऑस्ट्रेलिया की ही बल्लेबाजी हो रही है लेकिन बुधवार को जब उसकी टीम आउट हो जाएगी तो उसके तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की अपने बाउंसरों से कड़ी परीक्षा लेंगे. तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने इसकी चेतावनी पहले ही दे रखी है.