scorecardresearch
 

Ind Vs Sa, 1st ODI: ऑलराउंडर वेंकटेश को नहीं मिली बॉलिंग, पहले ही मैच में राहुल की कप्तानी पर सवाल!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर को छठे बॉलर के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन पहले मुकाबले में उन्हें बॉलिंग करने का मौका ही नहीं दिया गया.

Advertisement
X
Venkatesh iyer (File)
Venkatesh iyer (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला
  • वेंकटेश अय्यर ने नहीं की पहले मैच में बॉलिंग

Ind Vs Sa, 1st ODI:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को पहला वनडे मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया की बॉलिंग इस दौरान फेल रही और अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. भारत के लिए इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया का छठा बॉलर माना जा रहा था, लेकिन उन्हें बॉलिगं करने का मौका ही नहीं मिला.

भारत की ओर से पांच बॉलर्स ने इस मुकाबले में बॉल डाली, इनमें से भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर ने जमकर रन भी लुटाए. ऐसे में फैन्स ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि अगर कप्तान केएल राहुल के पास ऑप्शन था, तो फिर वेंकटेश को मौका क्यों नहीं दिया गया.

Advertisement

अभी तक टीम इंडिया या बीसीसीआई को ओर से इसके पीछे का कोई कारण नहीं बताया गया है. बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में शानदार खेल दिखाया था, जिसके बाद उन्हें टी-20 टीम में मौका मिला और अब वह वनडे की टीम में आ गए हैं.
 

वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. जिसमें वह तेजी से रन बटोरने के साथ-साथ कप्तान के लिए कुछ ओवर भी डलवा सकें. हालांकि, केएल राहुल अपनी कप्तानी के पहले मुकाबले में उनका इस्तेमाल नहीं कर पाए.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर पर सवाल किया, उन्होंने लिखा कि वेंकटेश अय्यर ऑलराउंडर है ना? बता दें कि सवाल इसलिए भी खड़ा होता है क्योंकि केएल राहुल ने खुद मैच से पहले कहा था कि छठे बॉलर की टीम को जरूरत होती है और वेंकटेश को उसी रोल के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (1 विकेट) ही विकेट निकाल पाए. जबकि भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को खाली हाथ रहना पड़ा. भुवनेश्वर ने अपने दस ओवर में 64, शार्दुल ने 72, युजवेंद्र चहल ने 53 रन दिए थे. 


 

 

Advertisement
Advertisement