टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एक बड़ी खोज बने हैं.
कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद अब भारतीय टीम को नया फिनिशर मिल गया है. यह हम नहीं, बल्कि वेंकटेश अय्यर के वह आंकड़े बोलते हैं, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गढ़ दिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन टी20 में वेंकटेश अय्यर ने दो बार नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई है.
पहले टी20 में नाबाद मैच जिताया
इस मैच में टीम इंडिया 158 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. उस समय भारतीय टीम ने 114 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब मुश्किल हालात में वेंकटेश अय्यर ने 13 बॉल पर नाबाद 24 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में वेंकटेश ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 28 बॉल पर नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप भी की थी.
दूसरे टी20 में खेली ताबड़तोड़ पारी
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में समय में वेंकटेश अय्यर ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 33 रन जड़ दिए थे. इसके बदौलत टीम इंडिया ने 186 रन का स्कोर बनाया और यह मैच 8 रन से जीत लिया.
Venkatesh Iyer #INDvWI pic.twitter.com/iHigJIhgRC
— Ѧ†ʊℓ🇮🇳 (@atulprakashh) February 20, 2022
तीसरे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार (20 फरवरी) को खेला गया. मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां भी मुश्किल हालात में वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की.
तीसरे टी20 में वेंकटेश ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो बड़े विकेट लिए. उन्होंने कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर को शिकार बनाया. मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. इस तरह यह मैच भी भारतीय टीम ने 17 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.