scorecardresearch
 

Venkatesh Iyer, IND vs WI: वेंकटेश बने सीरीज की सबसे बड़ी खोज, T-20 में मिल गया टीम इंडिया को नया 'फिनिशर'

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन टी20 मैच में वेंकटेश अय्यर ने दो बार नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई है. तीसरे मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया...

Advertisement
X
Venkatesh Iyer (Twitter)
Venkatesh Iyer (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराया
  • टी20 की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर एक बड़ी खोज बने हैं. 

Advertisement

कह सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बाद अब भारतीय टीम को नया फिनिशर मिल गया है. यह हम नहीं, बल्कि वेंकटेश अय्यर के वह आंकड़े बोलते हैं, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में गढ़ दिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीन टी20 में वेंकटेश अय्यर ने दो बार नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई है.

पहले टी20 में नाबाद मैच जिताया

इस मैच में टीम इंडिया 158 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी. उस समय भारतीय टीम ने 114 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब मुश्किल हालात में वेंकटेश अय्यर ने 13 बॉल पर नाबाद 24 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मैच में वेंकटेश ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 28 बॉल पर नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप भी की थी. 

Advertisement

दूसरे टी20 में खेली ताबड़तोड़ पारी

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में समय में वेंकटेश अय्यर ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 33 रन जड़ दिए थे. इसके बदौलत टीम इंडिया ने 186 रन का स्कोर बनाया और यह मैच 8 रन से जीत लिया.

तीसरे टी20 में ऑलराउंड प्रदर्शन

सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार (20 फरवरी) को खेला गया. मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां भी मुश्किल हालात में वेंकटेश अय्यर ने 19 बॉल पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 37 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की. 

तीसरे टी20 में वेंकटेश ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो बड़े विकेट लिए. उन्होंने कीरोन पोलार्ड और जेसन होल्डर को शिकार बनाया. मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. इस तरह यह मैच भी भारतीय टीम ने 17 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement