Ind Vs Wi 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पहले विराट कोहली ने रन बरसाए तो उनके बाद ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर अपने रंग में दिखाई पड़े. वेंकटेश अय्यर जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने एक ऐसा शॉट मारा कि टीम इंडिया के प्लेयर्स गिर पड़े.
दरअसल, टीम इंडिया की पारी के 16वें ओवर में जब वेंकटेश अय्यर बैटिंग कर रहे थे. तब उन्होंने लेग साइड पर एक शॉट खेला, बाहर की ओर जाती हुई बॉल पर वेंकटेश ने अपना बल्ला घुमाया. और बॉल गोली की रफ्तार से बाउंड्री की ओर गई, उसी ओर टीम इंडिया का डगआउट भी था.
Venkatesh Iyer's shot went straight into the Indian dugout and made players run from there. Chahal😂 pic.twitter.com/nFKnLDJYZj
— Cricket Holic (@theCricketHolic) February 18, 2022
बॉल इतनी तेज़ गई कि भारतीय टीम के प्लेयर्स को संभलने का मौका ही नहीं मिला. युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी कुर्सी से इधर-उधर भागते हुए नज़र आए और इस बीच चहल तो नीचे ही गिर पड़े.
दूसरे टी-20 मैच में वेंकटेश अय्यर ने काफी शानदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 18 बॉल में 33 रन जड़ डाले. वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. वेंकटेश और ऋषभ के बीच हुई 76 रनों की तूफानी साझेदारी ने टीम इंडिया के स्कोर को 186 तक पहुंचवाने में मदद की.
भारत ने इस मुकाबले में टॉस हारा था, वेस्टइंडीज़ ने पहले बॉलिंग चुनी. टीम इंडिया की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. लेकिन वह उसके तुरंत बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे थे.