Venkatesh Iyer IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोलकाता नाइटराडर्स (KKR) के बीच 3 अप्रैल को हुए मुकाबले में 15 ओवर का खेल हो चुका था. KKR के वेंकटेश अय्यर 10 गेंदों पर 11 तो रिंकू सिंह 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे थे. कोलकाता की टीम का स्कोर हुआ था 122/4.
इस स्कोर के बाद ही वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने ऐसा मोर्चा संभाला कि कोलकाता ने 20 ओवर्स में पूरे 200 रन बना डाले. इस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भले ही KKR के वैभव अरोड़ा रहे, पर कोलकाता के लिए मैच बनाने का काम प्रमुख तौर पर वेंकटेश अय्यर ने किया. वरना एक समय कोलकाता के लिए 200 का स्कोर दूर के ढोल की तरह था. वहीं आखिरी के 5 ओवर्स में बल्ले से अय्यर और रिंकू ने तबाही मचा दी.
Lighting up Eden Gardens with some fireworks 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Sit back and enjoy Rinku Singh and Venkatesh Iyer's super striking 🍿👏
5⃣0⃣ up for Iyer in the process!
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/AAAqnOsRy8
कोलकाता की पारी का 16वां ओवर SRH के पेसर मोहम्मद शमी करने आए. इस ओवर में अय्यर और रिंकू ने मिलकर 12 रन बनाए. फिर 17वें ओवर हर्षल पटेल के हाथ में था , यहां 15 रन आए. 18वें ओवर में सिमरजीत सिंह अय्यर और रिंकू के सामने पड़े तो फिर 17 रन आए.
जब सभी गेंदबाज स्लॉग ओवर में पिट रहे थे तो 19 ओवर खुद कप्तान कमिंस लेकर आए. लेकिन कमिंस की रिंकू और अय्यर ने ऐसी खातिरदारी की उनके ओवर मं 21 रन कूट दिए. 20वां ओवर हर्षल पटेल ने फेंका, जहां कुल 13 रन आए. इस ओवर में तीसरी गेंद पर 29 गेंदों पर 60 रन की पारी खेलने के बाद वेंकटेश अय्यर आउट तो हो गए, लेकिन वो तब तक अपना काम कर चुके थे.
Yahi hai Vartaman! 😉 pic.twitter.com/eM74H9z463
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 3, 2025
अय्यर से पहले अंगकृष रघुवंशी ने 32 रनों पर 50 रनों की पारी खेली. वहीं कोलकाता की ओर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 38 तो रिंकू सिंह (32 नाबाद) ने भी सधी पारियां खेलीं. इस वजह से कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर्स में 200/6 का स्कोर बनाया. बाद में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वैभव अरोड़ा के नेतृत्व में इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर टूटी कि उनको संभलने का मौका ही नहीं मिला.
SRH को मुकाबले में 80 रनों से हार मिली, जो उसकी रनों के लिहाज से IPL में सबसे बड़ी हार रही. वहीं SRH की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार रही, वो केवल अपना पहला मुकाबला ही जीत सकी थी. CEO काव्या मारन की यह टीम अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. कोलकाता जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.
5 स्लॉग ओवर्स में कर दिया KKR ने खेला...
16वां ओवर (शमी): 12 (1 0 2 4 1 4)
17वां ओवर (हर्षल): 15 (1 4 4 4 1 1)
18वां ओवर (सिमरजीत): 17 (1 1 4 4 1 6)
19वां ओवर (कमिंस): 21 (4 6 4 4 2 L1)
20वां ओवर (हर्षल): 13 (6 4 W 1 Wd 1 W)
SRH के खिलाफ चलते हैं अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वो आईपीएल के इस आईपीएल सीजन में फुस्स रहे हैं. SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले तक उन्होंने RCB के खिलाफ उन्होंने 6 तो मुंबई के खिलाफ 3 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. लेकिन वो अपनी अपनी फेवरेट विपक्षी टीम SRH के खिलाफ फॉर्म में वापस आ गए.
After impressing with the bat and in the field, #KKR 𝙬𝙖𝙡𝙩𝙯𝙚𝙙 their way to a handsome 80-run victory at home 😌💜
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/Ne4LJhXNP4
SRH के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 - संजू सैमसन (2021-23)
3 - फाफ डु प्लेसिस (2022-24)
3 - वेंकटेश अय्यर (2024-25)*
वेंकटेश अय्यर के SRH के खिलाफ पिछले तीन स्कोर
51* (28) - Q1 2024
52* (26) - फाइनल 2024
60 (29) - 3 अप्रैल 2024
वेंकटेश अय्यर की पारी की प्रोगेस
1-10 गेंद: 11 रन (SR: 110.0)
11-20 गेंद: 19 रन (SR: 190.0)
21-29 गेंद: 30 रन (SR: 333.3)