scorecardresearch
 

IPL फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे वेंकटेश? जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष पद छोड़ा

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है. उनमें प्रतिभा की पहचान करने की शानदार काबिलियत है. विश्व चैंपियन बनने वाली जूनियर टीम के चयन में उनका योगदान सराहनीय रहा है.’

Advertisement
X
वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद

Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रसाद इस पद पर 30 महीने तक रहे और अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के विजेता बनने के एक महीने के अंदर उन्होंने यह फैसला किया.

ऐसा माना जा रहा कि प्रसाद ने व्यक्तिगत कारणों से इस पद को छोड़ा है और उन्होंने कहा कि वह हितों के टकराव से बचना चाहते हैं. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘अभी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि वह किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं. इसलिए वह हितों के टकराव के मुद्दे से बचना चाहते हैं.’

जब बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना से प्रसाद के इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है. उनमें प्रतिभा की पहचान करने की शानदार काबिलियत है. विश्व चैंपियन बनने वाली जूनियर टीम के चयन में उनका योगदान सराहनीय रहा है.’

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि प्रसाद ने छह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (तीन सीनियर और तीन जूनियर) में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. प्रसाद ने 33 टेस्ट और 161 वनडे खेले हैं, जो बाकी चयनकर्ताओं के कुल मैचों से भी अधिक है.

Advertisement
Advertisement