scorecardresearch
 

Aakash Chopra-Venkatesh Prasad: 'मेरा कोई एजेंडा नहीं', केएल राहुल को लेकर छिड़ी बहस में आकाश चोपड़ा को वेंकटेश का जवाब

भारतीय ओपनर केएल राहुल के खराब प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच तीखी बहस हो गई है. दोनों दिग्गजों को बीच यह वॉर ट्विटर पर जारी है. आकाश चोपड़ा के वीडियो के खिलाफ वेंकटेश ने कई सारे ट्वीट किए हैं...

Advertisement
X
भारतीय ओपनर केएल राहुल. (Getty)
भारतीय ओपनर केएल राहुल. (Getty)

Aakash Chopra-Venkatesh Prasad: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. इस सीरीज में भारतीय टीम की जीत से ज्यादा ओपनर केएल राहुल की फॉर्म सबसे ज्यादा ट्रेंड में रही है. राहुल ने सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच की तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए हैं. 

Advertisement

ऐसे में केएल राहुल को लेकर टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच ट्विटर पर वॉर शुरू हो गई, जो अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. वेंकटेश ने राहुल को बाहर करने की बात कही है, जबकि आकाश ने केएल राहुल का सपोर्ट किया है.

वेंकटेश ने शेयर किया आकाश का 11 साल पुराना ट्वीट

एक बार फिर इस ट्विटर वॉर को वेंकटेश ने छेड़ दिया है. उन्होंने लगातार 5-6 ट्वीट कर आकाश पर तंज कसा है. वेंकटेश ने आकाश के 11 साल पुराने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस ट्वीट में आकाश ने रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल करने और अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं देने को लेकर तंज कसा था.

30 दिसंबर 2012 को किए गए आकाश ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'रहाणे को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है. जबकि 'टैलेंटेड' रोहित को जगह मिल गई है.' इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए वेंकटेश ने पूछा कि जब आकाश 24 साल के रोहित पर कटाक्ष कर सकते हैं, तो क्या मैं 31 साल के केएल राहुल पर कुछ नहीं कह सकता.

Advertisement

वेंकटेश ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'जब रोहित शर्मा 24 साल के थे और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट का करियर सिर्फ 4 साल का था, तब आकाश ने यह ट्वीट किया था. वह 24 साल की उम्र वाले रोहित पर कटाक्ष कर सकता है और मैं 31 साल और 8 साल इंटरनेशनल करियर वाले केएल राहुल के खराब प्रदर्शन का भी जिक्र नहीं कर सकता. ये भी सही है.'

राहुल या किसी अन्य खिलाड़ी के खिलाफ कुछ नहीं कहा

दरअसल, केएल राहुल की आलोचना करने पर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वेंकटेश प्रसाद को खरी-खोटी सुनाई थी. इसी पर अब वेंकटेश ने जवाब देते हुए कहा, 'मेरे दोस्ट आकाश चोपड़ा ने एक यूट्यूब वीडियो बनाकर मुझे एजेंडा पेडल कहा है. मेरा किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई एजेंडा नहीं है. हो सकता है कि किसी के पास हो.'

वेंकटेश ने कहा कि हो सकता है लोगों के विचारों में भिन्नता हो. पर मेरे हिसाब से विपरीत विचारों को बतौर अपना पर्सनल एजेंडा और ट्विटर पर मत लाएं कहना आकाश के लिए हास्यास्पद है. मेरे पास केएल या किसी अन्य खिलाड़ी के खिलाफ कुछ भी नहीं है. मेरे आवाज सिर्फ गलत सेलेक्शन और अलग-अलग मापदंडों के खिलाफ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement